Salman Khan Main Chala song: बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान (Salman Khan) का नया गाना 'मैं चला' रिलीज हो गया है. गाने का टीजर बीते दिन ही एक्टर ने शेयर किया था. रिलीज के साथ ही गाने पर फैंस के ताबड़तोड़ लाइक्स बरसा रहे है. इस सॉन्ग में सलमान के साथ प्रज्ञा जायसवाल (Pragya Jaiswal) की केमेस्ट्री कमाल की लग रही है. लंबे बाल और टर्बन बांधे एक्टर का लुक काफी जबरदस्त लग रहा है. दोनों का रोमांटिक अंदाज देखने लायक है. इस गाने को सिंगर गुरू रंधावा और यूलिया वंतूर ने अपनी आवाज दी है.