10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saba Ibrahim Vlog: शादी के दो महीने बाद खेत में काम करने को मजबूर हुई सबा? वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Saba Ibrahim: सबा इब्राहिम का नया वीडियो आ गया है. वीडियो में सबा बताती है उनका घर बनना शुरू हो गया है और इसके लिए सामान भी आना शुरू हो गए है. सनी, सबा को अपने खेत लेकर जाता है.

Saba Ibrahim Vlog: टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन और दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम का नया वीडियो आ गया है. वीडियो में सबा के पति सनी गिफ्ट दिखा रहे है. सबा से मिलने गांव के लोग आते है जो उसके लिए ताहफा भी लेकर आते है. सबा और सनी छत पर होते है और वो उसे फोटोग्राफर बोलना सिखा रही है. सनी बहुत ट्राई करते है, लेकिन वो ठीक से बोल नहीं पाते. सबा बताती है उनका घर बनना शुरू हो गया है और इसके लिए सामान भी आना शुरू हो गए है. सनी, सबा को अपने खेत लेकर जाता है. खेतों की वो सैर करते है और सनी उसको हर सब्जी के बारे में बताते है. वो हरी सब्जियां भी तोड़ती है. सबा बताती है उनकी शादी को 2 महीने हो गए है और सनी ने उन्हें एक सरसों का फूल गिफ्ट किया. सनी कहता है ये एक देसी गिफ्ट है.

Saba Ibrahim Vlog: TV actor Shoaib Ibrahim’s sister and Deepika Kakkar’s sister-in-law Saba Ibrahim’s new video has arrived. In the video, Saba’s husband Sunny is showing the gift. The people of the village come to meet Saba, who also bring gifts for her. Saba and Sunny are on the terrace and she is teaching him to speak photographer. Sunny tries a lot, but he cannot speak properly. Saba tells that the construction of their house has started and the goods have also started coming for it. Sunny takes Saba to his farm. He visits the fields. Saba tells that it has been 2 months since their marriage and Sunny gifted her a mustard flower. Sunny says this is a desi gift.

Also Read: Saba Ibrahim Vlog: सबा इब्राहिम ने मुंबई को कहा अलविदा, पति सनी संग ट्रेन में खेला ये दिलचस्प गेम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें