10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lock Upp: प्रेग्नेंट हैं Ankita Lokhande? कंगना रनौत के शो में एक्ट्रेस ने खोला अपना सीक्रेट, कही ये बात

कंगना रनौत होस्टेड शो 'लॉक अप' के हालिया एपिसोड में अंकिता लोखंडे स्पेशल गेस्ट बनकर आई. इस दौरान कंगना ने अंकिता से उनका सीक्रेट शेयर करने के लिए कहा. अंकिता ने बताया कि वो प्रेग्नेंट है. हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने कहा ये सच नहीं है.

Lock Upp: कंगना रनौत होस्टेड शो ‘लॉक अप’ के हालिया एपिसोड में अंकिता लोखंडे स्पेशल गेस्ट बनकर आई. इस दौरान कंगना ने अंकिता से उनका सीक्रेट शेयर करने के लिए कहा. हालांकि अंकिता ने बताया कि उनका कोई भी सीक्रेट नहीं है. जिसके बाद क्वीन कंगना के दोबारा पूछने पर अंकिता ने बताया कि वो प्रेग्नेंट है. ये सुनकर खुशी से कंगना चौंक जाती है औऱ उनका रिएक्शन देखने लायक होता है.

अंकिता लोखंडे अपने शो ‘पवित्र रिश्ता’ के सीजन 2 के प्रमोशन के लिए ‘लॉक अप’ में आई थीं, जो ऑल्ट बालाजी पर आएगा. इस दौरान कंगना उनसे उनका सीक्रेट शेयर करने करना होगा. अंकिता कहती हैं, “विक्की को भी इस बारे में नहीं पता. बधाई दो मुझे दोस्तों, मैं प्रेग्नेंट हूं. ये सुनते ही सारे कंटेस्टेंट और कंगना काफी खुश और सरप्राइज हो जाते है.

अंकिता लोखंडे फिर कहती है, अप्रैल फूल बनाया. इसपर कंगना रनौत कहती है कि, फर्स्ट अप्रैल भी नहीं है आज. हालांकि कंगना उनसे कहती है कि, ये झूठा सीक्रेट जल्दी सच हो जाए. इसपर अंकिता कहती है, जल्दी होगा, होगा. वहीं, इसका एक प्रोमो वीडियो भी शेयर किया गया था. अंकिता, कंगना से कहती हैं कि आपके इस शो में भी एक ‘पवित्र रिश्ता’ पनप रहा है. ये कहते ही सारे कंटेस्टेंट समझ जाते है कि वो मुनव्वर और अंजलि की बात यहां हो रही है.

Also Read: Lock Upp: पूनम पांडे ने किया फैंस से वादा, कैमरे के आगे होगी टॉपलेस! लेकिन एक्ट्रेस की ये है शर्त

अंकिता लोखंडे मुनव्वर और अंजलि के बारे में कहती है कि ये दोनों साथ में क्यूट लगते हैं. मेरे पास आपके लिए कुछ है. एक्ट्रेस उनके लिए एक मग गिफ्ट के रूप में लाती है, जिसपर उन दोनों की तसवीर लगी होती है. साथ ही हैशटैग Munjali लिखा होता है.

हाल ही में लॉक अप की कंटेस्टेंट पूनम पांडे ने अपने फैंस से वादा किया था. एक्ट्रेस ने कहा कि अगर उसके फैंस उसे नॉमिनेशन से बचाते है तो वह अपनी टी-शर्ट निकाल देगी. पूनम ने फैंस से कहा, मैं कसम खाती हूं इतना मस्त सरप्राइज तुम लोगों को पूनम पांडे स्टाइल में ऑन कैमरा लाइव दूंगी. तुम लोग वोट देकर मुझे बचाओ, फिर देखो इस जेल में क्या होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें