14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: ऋतिक की हालत देख शांति निकेतन में आएगा भूचाल, मिहिर को बचाने के लिए खुद को कुर्बान करेगी तुलसी

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के आने वाले एपिसोड्स में जबरदस्त इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा. ऋतिक की हालत देखकर तुलसी टूट जाती है, वहीं मिहिर को अपनी बड़ी गलती का एहसास होता है. शांति निकेतन को बचाने के लिए तुलसी त्याग करने वाली है, जो उसकी पूरी जिंदगी बदल सकता है.

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: एकता कपूर का सुपरहिट टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ एक बार फिर दर्शकों को भावनाओं के तूफान में झोंकने वाला है. आने वाले एपिसोड्स में कहानी ऐसा मोड़ लेने वाली है, जहां रिश्ते, भरोसा और बलिदान सब कुछ दांव पर लग जाएगा. अब तक आपने देखा कि तुलसी को देखते ही ऋतिक का गुस्सा बेकाबू हो जाता है. वह अपनी सारी भड़ास तुलसी पर निकाल देता है. लेकिन जैसे ही तुलसी वहां से जाती है, ऋतिक खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है. हालत बिगड़ते देख तुलसी बिना कुछ सोचे उसे अस्पताल ले जाती है. डॉक्टर बताते हैं कि समय पर इलाज मिलने से ऋतिक की जान बच गई.

ऋतिक की हालत देख फूट-फूट कर रोने लगी तुलसी

अस्पताल में ऋतिक की हालत देखकर तुलसी खुद को संभाल नहीं पाती. उसकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं लेते. वह मिहिर को बार-बार दोष देती है और कहती है कि उसकी गलतियों की कीमत पूरा परिवार चुका रहा है. तुलसी को लगता है कि अगर समय रहते मिहिर ने हालात संभाले होते, तो आज यह दिन नहीं देखना पड़ता. ऋतिक की हालत देखकर मिहिर भी अंदर से हिल जाता है. पहली बार उसे समझ आता है कि उसने सच्चाई से आंखें मूंदकर कितनी बड़ी गलती कर दी. पछतावे में डूबा मिहिर ऋतिक से माफी मांगने का फैसला करता है और खुद को जिम्मेदार मानता है.

नीलाम होने वाला है शांति निकेतन

इस बीच नॉयना भी अस्पताल पहुंचती है. वह तुलसी के सामने ऋतिक के लिए जरूरत से ज्यादा चिंता दिखाने लगती है. लेकिन तुलसी उसकी नीयत समझ जाती है और पूरे परिवार के सामने उसे नजरअंदाज कर देती है. ऋतिक की देखभाल करते हुए तुलसी को एक ऐसा सच पता चलता है, जो उसके पैरों तले जमीन खिसका देता है. मिहिर पूरी तरह आर्थिक बर्बादी की कगार पर पहुंच चुका है और शांति निकेतन जल्द ही नीलाम होने वाला है. यह सच जानकर तुलसी को मिहिर का धोखा, टूटा भरोसा और अपना दर्द सब कुछ फिर से याद आने लगता है. 

मिहिर की मदद करेगी तुलसी

इसके बाद भी तुलसी मिहिर की मदद करने का मन बना लेती है. वह ऐसा अपने लिए नहीं, बल्कि अपने बच्चों को बेघर होने से बचाने के लिए करती है. तुलसी तय करती है कि चाहे उसे खुद कितना भी नुकसान क्यों न उठाना पड़े, वह शांति निकेतन को बचाकर रहेगी. जल्द ही मिहिर को पता चलता है कि तुलसी ने उसके घर को बचाने के लिए अपने पूरे परिवार की खुशियां दांव पर लगा दी. यह जानकर मिहिर अंदर से टूट जाता है और एक बार फिर तुलसी के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगता है.

ये भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: परिवार का सच सुन तुलसी को लगा झटका, 6 साल बाद पत्नी से मिल मिहिर का हुआ बुरा हाल, ऋतिक ने दिया मुन्नी को रिश्वत?

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel