19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कियारा आडवाणी से लेकर कैटरीना कैफ तक, इन सेलेब्स को है अजीबो-गरीब फोबिया, किसी को लिफ्ट से डर, तो कोई…

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे सेलेब्स हैं, जिन्हे किसी न किसी चीच से डर जरुर लगता है. इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को पक्षियों से फोबिया है. वहीं कैटरीना कैफ को तो टमाटरों से डर लगता है.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स है, जिन्होंने न जाने कितने ही एक्शन फिल्म की है. इन फिल्मों में उन्होंने कई खतरनाक बदमाशों को मार गियारा और फैंस उनके दीवाने बन गए. लेकिन क्या आपको बता है, रियल लाइफ में उनके कुछ अजीबो-गरीब फोबिया है, जिनसे वह आजतक डरते हैं.

कियारा आडवाणी

कियारा आडवाणी इन-दिनों वरुण धवन, अनिल कपूर और नीतू सिंह के साथ अपनी आने वाली फिल्म ‘जुग जग जीयो’ के प्रमोशन में बिजी है. एक बार द कपिल शर्मा शो में कियारा आडवाणी ने खुलासा किया था उन्हें पक्षियों से काफी डर लगता है. जिसपर कपिल कहते हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है. तब कियारा ने कहा उन्हें डर लगता है.

कैटरीना कैफ

बी-टाउन की खूबसूरत डीवा कैटरीना कैफ को बड़ा ही अजीब फोबिया है. एक्ट्रेस को टमाटरों से काफी डर लगता है. रिपोर्टों के मुताबिक, उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें टमाटर केचप ब्रांड का ऐड मिला था. जिसे उन्होंने करने से मना कर दिया था. यही नहीं जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में टमाटर फेस्टिवल सीन के दौरान उनका फोबिया सबसे ज्यादा बढ़ गया था.

अजय देवगन

रनवे 34 अभिनेता अजय देवगन ने लिफ्ट के अपने फोबिया के बारे में खुलासा किया. डीआईडी ​​लिटिल मास्टर्स शो में अजय ने कहा, कुछ साल पहले जब वे दो लोगों के साथ लिफ्ट में थे, तो अचानक लिफ्ट टूट गया और तीसरी मंजिल से ग्राउंड फ्लोर पर तेजी से गिर गया. हालांकि कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ, हम लगभग 1 से 1.5 घंटे तक वहीं फंसे रहे. तब से, लिफ्टों में क्लॉस्ट्रोफोबिक महसूस करता हूं. अब भी, मैं लिफ्ट में चढ़ता हूं, तो मैं थोड़ा डर जाता हूं और तभी से एक फोबिया हो गया है.

दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी जबरदस्त एक्टिंग से बी-टाउन पर राज करती है. लेकिन क्या आपको पता है कि एक्ट्रेस को सांपो से काफी डर लगता है. अदाकारा ओफिडियोफोबिया से पीड़ित हैं. जिसकी वजह से फिल्म के दौरान वह ये जरूर देखती है कि उनको सांपों से दूर रखा जाए.

सोनम कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर बी-टाउन की ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक है. जल्द ही एक्ट्रेस मां बनने वाली है. वहीं सोनम को मॉल और हवाई अड्डों में लिफ्ट से काफी डर लगता है. एक फिल्म की शूटिंग के दौरान एक लिफ्ट में शूट किया जाना था. जिसमें उन्हें एक शॉट में करीब 5 घंटे का समय लगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel