खिचड़ी 2: मिशन पंथुकिस्तान नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी. फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स की ओर से भी काफी पसंद किया गया. सुप्रिया पाठक, राजीव मेहता, अनंग देसाई, वंदना पाठक, जमनादास मजेठिया, कीर्ति कुल्हारी, अनंत विधात शर्मा, रेयांश वीर चड्ढा और फ्लोरा सैनी जैसे शानदार कलाकारों से सजी इस फिल्म को अपनी जबरदस्त कॉमेडी और दमदार डायलॉगबाजी के लिए जाना जाता है. अब, फिल्म अपने ओटीटी प्रीमियर के लिए तैयार हो रही है, जिससे लोगों को अपने घरों के अंदर आराम से कहानी को फिर से देखने का मौका मिलेगा. आइए फिल्म की ओटीटी रिलीज पर एक नजर डालते हैं. 25 जनवरी को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ZEE5 ने बहुप्रतीक्षित एडवेंचर कॉमेडी-ड्रामा खिचड़ी 2: मिशन पंथुकिस्तान के डिजिटल प्रीमियर की घोषणा की. फिल्म का प्रीमियर 9 फरवरी को होने वाला है. फिल्म का एक पोस्टर साझा करते हुए, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने इसे कैप्शन दिया, “पारेख परिवार के बड़े लोग 2x द मैडनेस के साथ वापस आ गए हैं! #Khichdi2 का प्रीमियर 9 फरवरी को, केवल #ZEE5 पर.” खिचड़ी 2 की कहानी दुनिया को बचाने के साहसिक कार्य पर निकले पारेख परिवार की है, जिसमें प्रफुल्ल दोहरी भूमिका निभाते हुए पंथुकिस्तान नामक एक काल्पनिक देश के सम्राट के रूप में अभिनय करते हैं.
लेटेस्ट वीडियो
Khichdi 2 OTT: सुप्रिया पाठक की खिचड़ी 2 इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हो रही रिलीज
Khichdi 2 OTT Release Date: ZEE5 ने मोस्ट अवेटेड कॉमेडी ड्रामा, खिचड़ी 2: मिशन पंथुकिस्तान के वर्ल्डवाइड डिजिटल प्रीमियर की घोषणा की. खिचड़ी 2 9 फरवरी से स्ट्रीम होगा. आपको अपने परिवार के साथ खूब मजा आने वाला है.
By Ashish Lata
Modified date:
By Ashish Lata
Modified date:
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

