Khatron Ke Khiladi 14: खतरों के खिलाड़ी 14 सबसे प्रतीक्षित रियलिटी टीवी शो में से एक है. जबसे बिग बॉस 17 खत्म हुआ है, तबसे यह शो चर्चा में है. लोग इसके शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और जानना चाहते हैं कि इस बार कौन से सेलिब्रिटीज अपने डर का सामना करते नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्माताओं ने नए सीजन के लिए कास्टिंग शुरू कर दी है और बिग बॉस 17 के कई प्रतियोगियों जैसे अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारुकी, ईशा मालविया, समर्थ जुरेल और विक्की जैन से शो के लिए संपर्क किया गया है. हालांकि, उनमें से अभिषेक ने कथित तौर पर इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है. बिग बॉस ओटीटी 2 स्टार जिया शंकर और आकांक्षा पुरी को भी ऑफर मिला है. हाल ही में फिल्मीबीट ने बताया कि ये रिश्ता क्या कहलाता है स्टार हर्षद चोपड़ा को भी शो ऑफर किया गया है. हालांकि, कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है. इस बार झलक दिखला जा 11 के कई कंटेस्टेंट्स को भी शो का ऑफर दिया गया है. शोएब इब्राहिम, मनीषा रानी, अद्रिजा सिन्हा और विवेक दहिया को ऑफर दिया गया है. अब झलक दिखला जा 11 के एक और प्रतियोगी का नाम सामने आया है जो शो का हिस्सा बन सकता है. जी हां, टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक झलक दिखला जा 11 की स्टार संगीत फोगाट और अद्रिजा सिन्हा को रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ऑफर किया गया है.
लेटेस्ट वीडियो
Khatron Ke Khiladi 14: झलक दिखला जा के ये कंटेस्टेंट डर का करेंगे सामना, जानें नाम
Khatron Ke Khiladi 14: खतरों के खिलाड़ी 14 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. झलक दिखला जा 11 के कई कंटेस्टेंट्स को भी शो का ऑफर दिया गया है. इसमें शोएब इब्राहिम, मनीषा रानी, अद्रिजा सिन्हा और विवेक दहिया शामिल है.
By Ashish Lata
Modified date:
By Ashish Lata
Modified date:
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

