31.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

KBC Play Along: घर बैठे बनें लखपति, ऐसे खेलें Sony LIV app पर केबीसी प्ले अलॉन्ग और जीतें 1 लाख रुपये

अमिताभ बच्चन का फेमस शो कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 13 (Kaun Banega Crorepati Season 13) की टीवी पर वापसी हो गई है. हर कोई केबीसी में नहीं जा सकता है लेकिन आप घर बैठे-बैठ भी लखपति बन सकते हैं. इसके लिए आपको SonyLIV पर KBC Play Along खेलना होगा.

केबीसी सीजन 13 की धमाकेदार शुरूआत हो चुकी है. हॉट सीट पर कंटेस्टेंट्स पैसे जीत रहे हैं, दर्शकों का मनोरंजन के अलावा उनका ज्ञान भी बढ़ रहा है. हर साल की तरह इस साल भी कौन बनेगा करोड़पति घर बैठे लखपति बनने का मौका दे रहा है. अगर आप भी 1 लाख रूपये प्राप्त करना चाहते हैं, तो Sony LIV app डाउनलोड कर लें.

What is KBC Play Along 2021?

मोबाइल में KBC Play Along खेलकर लाखों रुपये जीत सकते हैं। तो सभी उम्मीदवार जो हर दिन 10 लाख प्राप्त करना चाहते हैं, सोनीलिव ऐप के Play Along 2021 ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और सोनीलिव ऐप के माध्यम से केबीसी को खेल सकते हैं. इस बार आपके पास हर दिन 10 लखपति बनने का भी मौका होगा यानी आप अपने मोबाइल में केबीसी प्ले अलॉन्ग खेलकर लाखों रुपये जीत सकते हैं. इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि आप KBC Play Along कैसे खेंले और इसके लिए Registration (KBC Play Along Registration Process) कैसे करना है.

केबीसी प्ले अलॉन्ग पुरस्कार KBC play along Prizes to be won

SonyLIV ने KBC प्ले अलॉन्ग (Play Along) सेगमेंट लांच किया है जिसके तहत हर दिन 10 लखपति बनाने का ऑफर है. KBC प्ले अलॉन्ग में देशभर के दस विजेता पूरे सीजन में हर दिन 1 लाख रुपये जीत सकेंगे. केबीसी प्ले अलॉन्ग के लिए दर्शक 23 अगस्त को रात 9 बजे से SonyLIV में लॉग इन करके हिस्सा ले सकेंगे.

Here’s how you can participate in KBC Play Along 2021 / Win Rs 1 lakh in KBC 13 Play Along

Step 1: सबसे पहलेप्ले स्टोर पर जाएं और सोनी लिव ऐप पर KBC Play Along सर्च करें

Step 2: इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें और इंस्टॉल होने पर इसे खोलें

Step 3: इसके बाद आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें

Step 4: केबीसी 13 प्ले-अलॉन्ग टैब पर क्लिक करें

Step 5: सभी नियम पढ़ें और Play Now पर क्लिक करें

Step 6: अब स्क्रीन पर प्रश्न दिखाई देंगे

Step 7: सही उत्तर दें और अंक अर्जित करें

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें