36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Kaun Banega Crorepati/KBC 2020: अपने मोबाइल पर आसानी देख सकते हैं ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’, जानें कब और कहां देख सकते है ऑनलाइन

Kaun Banega Crorepati (KBC) 12 : कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन की शुरूआत हो चुकी है. आप इस शो का आनंद लेना चाहते हैं तो अपने मोबाइल के जरिए इसका मजा ले सकते हैं. अगर किसी वजह से आप 'कौन बनेगा करोड़पति' शो टीवी पर नहीं देख पाए तो ऐसे में आप इसे ऑनलाइन भी देख सकते है. इसके लिए सिर्फ आपको एक काम करना होगा. आपको बस आपने स्मार्टफोन में SonyLIV एप इंस्टॉल करना है, जिसके बाद आप ये शो आसानी से देख सकते है. मोबाइल और ओटीटी के दर्शकों के लिए भी यह शो इसी टाइम पर उपलब्ध रहेगा. हालांकि, इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन की जरूरत पड़ेगी.

Kaun Banega Crorepati 12: कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन की शुरूआत हो चुकी है. आप इस शो का आनंद लेना चाहते हैं तो अपने मोबाइल के जरिए इसका मजा ले सकते हैं. अगर किसी वजह से आप ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो टीवी पर नहीं देख पाए तो ऐसे में आप इसे ऑनलाइन भी देख सकते है. इसके लिए सिर्फ आपको एक काम करना होगा. आपको बस आपने स्मार्टफोन में SonyLIV एप इंस्टॉल करना है, जिसके बाद आप ये शो आसानी से देख सकते है. मोबाइल और ओटीटी के दर्शकों के लिए भी यह शो इसी टाइम पर उपलब्ध रहेगा. हालांकि, इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन की जरूरत पड़ेगी.

Also Read: Kaun Banega Crorepati 2020, LIVE Updates : 9 बजते ही फिर अमिताभ बच्चन की आवाज से पूरा देश देखने लगेगा करोड़पति बनने का सपना

इस चैनल पर आएगा केबीसी 12

केबीसी का 12वां सीजन सोनी टीवी पर ऑन एयर होगा. आज से ये शो शुरू होने जा रहा है. यह सोमवार से शुक्रवार तक टीवी पर रात 9 बजे आएगा. बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति को काफी पसंद किया जाता है. शो की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. शो टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर रहता है.

Also Read: KBC 12 Play Along: अमिताभ बच्चन के साथ सोनी लिव पर Har Din 10 Lakhpati बनने का मौका, शो शुरू होने में कुछ देर बाकी

ऑनलाइन भी देख सकते है केबीसी 12 को

अगर किसी वजह से आप ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो टीवी पर नहीं देख पाए तो ऐसे में आप इसे ऑनलाइन भी देख सकते है. इसके लिए सिर्फ आपको एक काम करना होगा. आपको बस आपने स्मार्टफोन में SonyLIV एप इंस्टॉल करना है, जिसके बाद आप ये शो आसानी से देख सकते है.

Also Read: KBC 12: क्या आप हैं करोड़पति बनने के लायक? चेक कीजिये अमिताभ बच्चन के अब तक के सवालों से

वीडियो ए फ्रेंड

इस सीजन ऑडियंस पोल लाइफ लाइन को नयी लाइफलाइन वीडियो ए फ्रेंड के ज़रिए बदल दिया गया है. जिसमें प्रतियोगी अपने किसी दोस्त को वीडियो कॉल कर प्रश्न का सही उत्तर जानने में मदद मांग सकेगा. अन्य तीन जीवन लाइफ लाइन पुरानी ही रहेंगी – 50:50, आस्क द एक्सपर्ट और फ्लिप द क्वेश्चन. इसके अलावा, इस शो को लाइव दर्शकों के बिना फिल्माया जा रहा है.

Also Read: KBC 12 Play Along : सोनी लिव पर अमिताभ बच्चन के साथ Har Din 10 Lakhpati बनने का मौका, थोड़ी देर में शुरू होगा शो

फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट कंटेस्टेन्ट्स

ऑडियंस पोल लाइफलाइन के अलावा फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट कंटेस्टेन्ट्स इसमें भी इस बार बदलाव किया गया है. बीते 19 साल से 10 प्रतियोगी इसमें हिस्सा लेते थे लेकिन इस बार सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से यह संख्या आठ कर दी गयी है. अब आठ लोगों के बीच हॉट सीट तक पहुँचने की जंग होगी. गौरतलब है कि केबीसी 12 से यह रियलिटी शो अपने 20 साल पूरे करने वाला है.

रिकॉर्ड तोड़ा था

गौरतलब है कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 12वें सीजन के लिए इस बार 9 मई से रजिस्‍ट्रेशन शुरू किया गया था. जिसमें उन्होंने 14 सवाल पूछे थे. जिसके बाद 25 जून से दोबारा रजिस्‍ट्रेशन शुरू किया गया था, लेकिन यह केवल SONYLIV यूजर्स के लिए था. कोरोना वायरस के कारण इस बार KBC 12 के लिए ऑडिशन डिजिटली लिया गया था. जिसने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें