23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्षय कुमार ने कपिल शर्मा से की कैटरीना की शिकायत, एक्ट्रेस ने भूल स्वीकारते हुए छू लिए एक्टर के पैर, VIDEO

कपिल शर्मा शो में रविवार के एपिसोड में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ नजर आनेवाले हैं. एपिसोड के प्रीमियर से पहले सोशल मीडिया पर एक नया प्रोमो साझा किया गया था और इसमें कैटरीना अक्षय के पैर छूती हुईं नजर आ रही हैं.

कपिल शर्मा शो में रविवार के एपिसोड में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ नजर आनेवाले हैं. एपिसोड के प्रीमियर से पहले सोशल मीडिया पर एक नया प्रोमो साझा किया गया था और इसमें कैटरीना अक्षय के पैर छूती हुईं नजर आ रही हैं. दोनों स्टार्स हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का प्रमोशन करने के लिए शो में दिखाई देंगे. रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित सूर्यवंशी फिल्म निर्माता के ‘कॉप यूनिवर्स’ में अक्षय कुमार की पहली फिल्म है.

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए प्रोमो में कैटरीना कैफ ने कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह को हैलो बोला, दर्शकों का अभिवादन किया, लेकिन अक्षय कुमार से बात करना चूक गईं. इससे नाराज होते हुए उन्होंने इसकी शिकायत की. वो प्रोमो में कहते नजर आ रहे हैं, “आप लोगों ने एक बात नोट की? जैसे (कैटरीना) आई, सबको हैलो बोला।.आपको (अर्चना) को नमस्ते बोला, आप (कपिल) से मिली. मुझसे मिली ही नहीं.”

कैटरीना इन बातों को सुनकर तुंरत अक्षय कुमार के पैर छूने लगी. साथ ही उन्होंने कहा, नहीं नहीं सही बात है. इसके बाद अक्षय मजाक करते हुए कहते हैं, ये देखो, यही रिस्पेक्ट है सीनियर्स की.” अक्षय और कैटरीना ने इस हफ्ते की शुरुआत में एपिसोड की शूटिंग की थी. दोनों को मुंबई में सेट के बाहर पैपराज़ी के लिए पोज़ देते देखा गया. अक्षय ने कैटरीना के साथ रोमांटिक पोज दिया. वहीं कपिल को उनके बगल में रखे सोफे पर चढ़ते और उनके पल की फोटोबॉम्बिंग करते हुए देखा गया.

Also Read: कैटरीना कैफ शादी में पहनेंगी सब्यसाची का यूनिक लहंगा! जानें कौन होंगे विक्की कौशल के डिजायनर

सूर्यवंशी में अजय देवगन और रणवीर सिंह भी मेहमान भूमिका में हैं. दूसरे लॉकडाउन के बाद महाराष्ट्र में सिनेमाघरों के फिर से खुलने के बाद रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म बन गई. फिल्म ने पहले दिन ₹26.29 करोड़ का कलेक्शन किया था. शनिवार को, फिल्म ने ₹23.85 करोड़ बटोरने में कामयाब रही. सिर्फ दो दिनों में फिल्म ने ₹50 करोड़ के क्लब में एंट्र कर ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें