9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kapil Sharma ने इंडिगो एयरलाइंस को लगाई फटकार, बोले- पायलट ट्रैफिक में है और हमलोग…

कपिल शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. जी हां कॉमेडियन ने अब इंडिगो एयरलाइंस के ऊपर नाराजगी जताई है. उन्होंने एयरलाइंस द्वारा दिया गया बहाना कि पायलट ट्रैफिक में है, इस बहाने को बेहद ही बेतुका बताया, साथ ही इस कारण को "शेमलेस" कहा.

Undefined
Kapil sharma ने इंडिगो एयरलाइंस को लगाई फटकार, बोले- पायलट ट्रैफिक में है और हमलोग... 9

अभिनेता और मशहूर टेलीविजन होस्ट कपिल शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. कॉमेडियन अपने लेटेस्ट फ्लाइट अनुभव से खुश नहीं हैं. उन्होंने इंडिगो एयरलाइंस के प्रति अपनी नाराज़गी दिखाई है.

Undefined
Kapil sharma ने इंडिगो एयरलाइंस को लगाई फटकार, बोले- पायलट ट्रैफिक में है और हमलोग... 10

कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए अपने गुस्से को व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि उनकी फ्लाइट बहुत ही ज्यादा लेट हो गई थी और एयरलाइंस ने एक बहुत ही बेकार सा बहाना दिया, जिसमें कहा गया कि पायलट ट्रैफिक में फंसे हुए हैं.

Undefined
Kapil sharma ने इंडिगो एयरलाइंस को लगाई फटकार, बोले- पायलट ट्रैफिक में है और हमलोग... 11

उन्होंने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था), पर लिखा, “प्रिय इंडिगो, पहले आपने हमें 50 मिनट तक बस में इंतजार कराया और अब आपकी टीम कह रही है कि पायलट ट्रैफिक में फंस गया है. क्या? वास्तव में? हमें बस से उड़ान भरनी थी.” रात के 8 बजे हैं और 9:20 बज चुके हैं. फिर भी, कॉकपिट में कोई पायलट नहीं है . क्या आपको लगता है कि ये 180 यात्री फिर से इंडिगो में उड़ान भरेंगे? कभी नहीं #इंडिगो 6ई 5149 #.”

Undefined
Kapil sharma ने इंडिगो एयरलाइंस को लगाई फटकार, बोले- पायलट ट्रैफिक में है और हमलोग... 12

कपिल ने बाद में विमान से उतरने वाले यात्रियों का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें खुलासा हुआ कि उन्हें विमान बदलने के बारे में सूचित किया गया था, जिससे सुरक्षा जांच के लिए टर्मिनल पर वापस आना आवश्यक हो गया.

Undefined
Kapil sharma ने इंडिगो एयरलाइंस को लगाई फटकार, बोले- पायलट ट्रैफिक में है और हमलोग... 13

उन्होंने लिखा, “अब वे सभी यात्रियों को उतार रहे हैं और कह रहे हैं कि हम आपको दूसरे विमान से भेजेंगे, लेकिन फिर से, हमें सेक्योरिटी जांच के लिए टर्मिनल पर वापस जाना होगा.”

Undefined
Kapil sharma ने इंडिगो एयरलाइंस को लगाई फटकार, बोले- पायलट ट्रैफिक में है और हमलोग... 14

इसके अलावा उन्होंने एक और वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें कई यात्री उड़ान में देरी के बारे में पूछताछ करते हुए कुछ पॉजिटिव कार्रवाई देखने की इच्छा व्यक्त करते नजर आए. हालांकि, वे सभी लंबी देरी से परेशान और निराश दिखाई दिए.

Undefined
Kapil sharma ने इंडिगो एयरलाइंस को लगाई फटकार, बोले- पायलट ट्रैफिक में है और हमलोग... 15

कपिल शर्मा एक मशहूर कॉमेडियन हैं, जिनकी सोशल मीडिया पर बहुत ही अच्छी फैन फॉलोइंग है. फैंस कॉमेडियन की एक झलक पाने के लिए देश-विदेश से इनके शो पर आते हैं. इनके शोज को फैमिली शो के रूप में कई लोग एन्जॉय करते हैं.

Undefined
Kapil sharma ने इंडिगो एयरलाइंस को लगाई फटकार, बोले- पायलट ट्रैफिक में है और हमलोग... 16

कपिल शर्मा के शो में बड़े-बड़े दिग्गज आते हैं और उनसे कॉमेडियन चिट चैट करते नजर आते हैं. ज्यादातर जब भी कोई नई फिल्म आती है तो उसके प्रमोशन के लिए सेलेब्स उनके शो पर आते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें