9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mika Singh के गाने का ऐसे जवाब देने वाले हैं KRK, सोशल मीडिया पर कही ये बात

Kamaal R Khan hits back at Mika Singh krk kutta song: फिल्म क्रिटिक और अभिनेता कमाल आर खान (Kamaal R. Khan) का इन दिनों मशहूर पंजाबी और बॉलीवुड गायक मीका सिंह का विवाद आगे ही बढ़ता जा रहा है. अभिनेता सलमान खान की फिल्म को लेकर शुरू हुए इस विवाद में अब यह दोनों एक-दूसरे पर निजी आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. कुछ दिनों पहले गायक मीका सिंह ने केआरके को लेकर के एक गाना रिलीज किया जिसका नाम 'केआरके कुत्ता' है. वहीं केआरके ने भी मीका के लिए एक गाना बनाने की घोषणा की है जिसका नाम उन्होंने ‘सुअर’ दिया है.

फिल्म क्रिटिक और अभिनेता कमाल आर खान (Kamaal R. Khan) का इन दिनों मशहूर पंजाबी और बॉलीवुड गायक मीका सिंह का विवाद आगे ही बढ़ता जा रहा है. अभिनेता सलमान खान की फिल्म को लेकर शुरू हुए इस विवाद में अब यह दोनों एक-दूसरे पर निजी आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. कुछ दिनों पहले गायक मीका सिंह ने केआरके को लेकर के एक गाना रिलीज किया जिसका नाम ‘केआरके कुत्ता’ है. वहीं केआरके ने भी मीका के लिए एक गाना बनाने की घोषणा की है जिसका नाम उन्होंने ‘सुअर’ दिया है.

कमाल आर खान ने नए गाने का किया ऐलान

इस बात की जानकारी KRKBOXOFFICE के ट्विटर हैंडल की ओर से दी गई है। इस ट्विटर हैंडल को केआरके चलाते हैं. जिसमें वह सिनेमा से जुड़ी खबरें साझा करते रहते हैं. KRKBOXOFFICE ने जानकारी दी है कि केआरके ने मीका सिंह के गाने के खिलाफ अपना खुद का गाना बनाने का फैसला किया है.

https://twitter.com/KRKBoxOffice/status/1405227492869173248

मीका ने रिलीज किया अपना नया गाना

गाने की जानकारी देते हुए मीका ने लिखा कि साल का मोस्ट अवेटेड सॉन्ग केआरके कुत्ता रिलीज हो चुका है. अब मेरा बेटा केआरके इस गाने पर अपना रिव्यू देगा.

इसके बाद दूसरा ट्वीट करते हुए मीका ने लिखा था कि यार प्लीज कोई मेरे बच्चे केआरके को बोलो ऐसा न करें. कभी बोलता है केस करूंगा, कभी बोलता है नहीं करूंगा… जो मर्जी कर पर अपना ट्विटर अकाउंट प्राइवेट मत करना. यार आपके चाहने वाले बहुत हैं.. जो आपके केआरके कुत्ता पर डांस करते हुए देखना चाहते हैं.

सलमान खान की राधे की रिलीज के बाद शुरू हुआ केआरके और मीका का विवाद

पिछले दिनों सलमान खान ने अपने खिलाफ टिप्पणियां करने के मद्देनजर केआरके पर मानहानि का मुकदमा कर दिया था, जिससे नाराज होकर केआरके ने सलमान पर अपने हमले और तेज कर दिए हैं. ऐसे में सलमान खान के दोस्त और गायक मीका सिंह ने सलमान के खिलाफ बयानबाजी करने वाले केआरके को आड़े हाथों लिया है.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें