Tujhe Bhoolna Toh Chaaha song out : जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiya) का नया गाना 'तुझे भूलना तो चाहा...' (Tujhe Bhoolna Toh Chaaha) रिलीज हो चुका हैं. जुबिन का ये सॉन्ग यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने को रोचक कोहली औऱ जुबिन ने अपनी आवाज दी है. बता दें कि ये गाना साल 1995 में आई फिल्म बेवफा सनम रीमेक है. अब तक इस गाने को 13,367,463 व्यूज मिल चुके है और बढ़ते ही जा रहे है.