टाइम के ''पर्सन ऑफ द ईयर'' के दावेदारों की लिस्ट में किम करदाशियां और जेनिफर लॉरेंस भी शामिल

‘पर्सन ऑफ द ईयर’ के दावेदारों में मनोरजंन जगत से रियलिटी टीवी की मलिका किम करदाशियां, पॉप गायिका बेयोंस, टेलर स्विफ्ट और अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस के नाम शामिल हैं. टाइम के ‘पर्सन ऑफ द ईयर-2014’ की घोषणा अगले महीने की जाएगी और प्रकाशन का कहना है कि इस पदवी से उन लोगों को नवाजा जाएगा […]
‘पर्सन ऑफ द ईयर’ के दावेदारों में मनोरजंन जगत से रियलिटी टीवी की मलिका किम करदाशियां, पॉप गायिका बेयोंस, टेलर स्विफ्ट और अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस के नाम शामिल हैं. टाइम के ‘पर्सन ऑफ द ईयर-2014’ की घोषणा अगले महीने की जाएगी और प्रकाशन का कहना है कि इस पदवी से उन लोगों को नवाजा जाएगा जिन्होंने बीते साल अच्छे अथवा बुरे के तौर पर खबरों और हमारे जीवन को प्रभावित किया.
वहीं किम करदाशियां अपने नये इत्र के प्रचार को लेकर अगले हफ्ते भारत की अपनी पहली यात्रा पर आ रही हैं. खास बात यह है कि वो ‘बिग बॉस 8’ में अपनी एक विशेष झलक पेश करने जा रही हैं. प्रतिभागियों से बात करने के लिए करदाशियां को बतौर मेहमान 22 नवंबर को बिग बॉस के घर में घुसते देखा जा सकता है. वह अकेले यात्रा कर रही है, उनके साथ उनके पति और बेटी नहीं हैं.
वह मुंबई की अपनी यात्रा और सलमान खान के शो में शरीक होने को लेकर उत्साहित हैं. करदाशियां ने एक बयान में कहा है, ‘‘नमस्ते भारत.. मैं भारत आ रही हूं..बिग बॉस में शामिल होने के लिए.’’ विजक्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट के निर्देशक एंड्रे टिम्मिंस ने बताया, ‘‘करदाशियां की पहली भारत यात्रा पर उनका स्वागत करते हुए हमें बहुत खुशी मिली है. हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि हमारा देश और इसके लोग इस अंतरराष्ट्रीय सुपरस्टार की शानदार मेजबानी करेंगे.’
वहीं जेनिफर लॉरेंस हॉलीवुड अभिनेत्री हैं जिनकी फिल्में दर्शकों को बेहद पसंद आती है. इन दिनों जेनिफर अपने पूर्व प्रेमी अभिनेता निकोलस हॉल्ट के साथ देखीं जा रहीं हैं. इन्हीं कारणों से वे इनदिनों चर्चे में हैं.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




