Hina Khan in White sTransparent Dress : एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) टीवी का जानामाना नाम है. एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के अलावा अपने ग्लैमरस लुक्स की वजह से भी सुर्खियों में रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती है. हिना खान के चाहनेवालों की भी लंबी लिस्ट है. इस बीच एक्ट्रेस की कुछ तसवीरें वायरल हो रही है, जिसमें उनका बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है. इन तसवीरों में हिना व्हाइट ट्रांसपेरेंट ड्रेस में रैंप पर वॉक करती नजर आ रही हैं.
इन तसवीरों में हिना खान व्हाइट ट्रांसपेरेंट ड्रेस में नजर आ रही हैं. उन्होंने मिनी स्कर्ट पहना है और इसके साथ गोल्डन कलर के हाई हिल्स वियर किया है. उन्होंने बालों का साइड लुक दिया है लाइट पिंक कलर की लिपस्टिक से अपने लुक को कंप्लीट किया है. रैंप पर उनका ये बोल्ड वाकई दिल चुरानेवाला है. हालांकि एक्ट्रेस की ये तसवीर लेटेस्ट नहीं है. यह साल 2018 की रैंपवॉक की तसवीरें हैं जो एक बार फिर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
इस तसवीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा,' नाइस एटीट्यूट, जरूरी भी है.' एक और यूजर ने लिखा,' प्रिंसेस की तरह लग रही हो.' एक और यूजर ने लिखा,' आप इस लुक में बहुत खूबसूरत लग रही हो हिना. आप पर हर ड्रेस शूट करती है.' एक और यूजर ने लिखा,' आपकी स्माइल कातिलाना है.' एक और यूजर ने लिखा,' हिना खान आपकी अदाएं कमाल की है.'
इससे पहले हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या बढ़कर 1 करोड़ होने पर फैंस को धन्यवाद कहा था. हिना इस तसवीर में गुब्बारों के साथ पोज देते नजर आई थी. उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा था, '10 मिलियन स्ट्रॉन्ग. धन्यवाद.' बता दें कि इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या बढ़कर 1 करोड़ हो गई है. इस मौके पर अभिनेत्री ने अपने फैंस को धन्यवाद दिया.
कुछ समय पहले ही हिना टाइम्स टॉप 20 मोस्ट डिजायरेबल वुमन ऑन टीवी बनी. यानी उन्हें 2019 की टीवी की सबसे ज्यादा चहेती एक्ट्रेस चुना गया. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो में संस्कारी बहू अक्षरा की भूमिका निभाने वालीं हिना खान ने बिग बॉस में जब इंट्री ली तो उनके फैन उन्हें बस देखते रह गए. 'कसौटी जिंदगी के' की कमोलिका के रोल में भी एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी से लोगों को अपना फैन बना दिया था.