30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पहले से प्लान्ड थी सवी की एंट्री, भाविका शर्मा बोली- 3 महीने का…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में लगातार नए कलाकारों की वजह से ट्रेंड में है. शो में वैभवी हंकारे के जाने के बाद सवी के रूप में भाविका शर्मा की एंट्री हुई. उनके आने से शो के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए. अब उन्होंने खुलासा किया है कि उनका आने पहले से प्लान था.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टारप्लस का पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को एंटरटेन करने की पूरी कोशिश कर रहा है. मेकर्स कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न जोड़ रहे हैं. बावजूद सीरियल टीआरपी चार्ट में बेहतर परफॉर्म नहीं कर पा रही है. हाल ही में भाविका शर्मा की एंट्री हुई है. वह सवी बनकर लौटी. इसी के साथ तेजू का रोल निभाने वाली वैभरी हंकारे को रिप्लेस कर दिया गया. अब भाविका ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि उनका जाना पहले से प्लान था.

सवी की एंट्री की पहले से थी प्लानिंग

भाविका शर्मा ने फिल्मीबीट संग बात करते हुए कहा, “जब मैं वर्दी पहनकर आई थी, तो सबने कहा कि क्या आपको मैडम सर की याद आई? मुझे पहले से पता था मेरी एंट्री होने वाली है. यह एक तरह का ‘तीन महीनों का एक तरह का ब्रेक था’. ये पहले से प्लान था.” भाविका शर्मा ने कहा कि शो के क्रू से मिलने के बाद वह बहुत खुश थीं.

शो के नए किरदार से जुड़ नहीं पाए दर्शक

नए स्टार कास्ट को शामिल करने का फैसला गुम है किसी के प्यार में के पक्ष में नहीं रहा. शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा के रोमांटिक ड्रामा में शामिल होने से शो में नई जान आ गई थी. आयशा सिंह और नील भट्ट के जाने से शो के टीआरपी पर ज्यादा असर नहीं पड़ा. हालांकि, भाविका शर्मा का जाना गुम है किसी के प्यार में के लिए नुकसानदेह रहा, क्योंकि मेकर्स ने उनके किरदार से जुड़ाव महसूस किया. कलाकारों में लगातार बदलाव से वफादार दर्शक परेशान हो गए.”

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में हुई इस शख्स की नई एंट्री, अरमान-अभीरा की बेटी पूकी हुई किडनैप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel