11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Farzi 2: शाहिद कपूर ने फर्जी 2 को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- आर्ट बनाने में टाइम लगता है

Farzi 2 OTT Release Date: शाहिद कपूर स्टारर पॉपुलर वेब सीरीज फर्जी 2 की अनाउंसमेंट कुछ साल पहले की गई थी. हालांकि ये कब रिलीज होगी, इसको लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आया है.

Farzi 2 OTT Release Date: आठ एपिसोड वाली वेब सीरीज ‘फर्जी 2’ ने 10 फरवरी, 2023 को अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर अपनी शुरुआत की. शाहिद कपूर और विजय सेतुपति अभिनीत ने दर्शकों से काफी तारीफ हासिल की और सबसे लोकप्रिय भारतीय स्ट्रीमिंग सीरीज बन गई.

Farzi 4
Farzi 2: शाहिद कपूर ने फर्जी 2 को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- आर्ट बनाने में टाइम लगता है 9

शाहिद कपूर ने ऑफिशियल तौर पर अनाउंस किया कि शो दूसरे सीजन के लिए वापस आ रहा हैं. वेब सीरीज में के के मेनन, राशी खन्ना और भुवन अरोड़ा भी हैं, और यह एक निराश कलाकार की कहानी को बताएगी, जो नकली पैसा बनाने का फैसला करता है.

Farzi 5
Farzi 2: शाहिद कपूर ने फर्जी 2 को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- आर्ट बनाने में टाइम लगता है 10

फैंस शाहिद कपूर की फर्जी 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. तो आइये जानते हैं ये ओटीटी पर कबतक रिलीज होने की उम्मीद है. जीक्यू के मुताबिक, ‘फर्जी’ की रिलीज डेट के बारे में बात करते हुए शाहिद कपूर ने कहा था, ‘आर्ट बनाने में टाइम लगता है कचरा जल्दी बन जाता है.’

Farzi 3
Farzi 2: शाहिद कपूर ने फर्जी 2 को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- आर्ट बनाने में टाइम लगता है 11

एक्टर ने कहा, “तो निश्चित रूप से, फर्जी का दूसरा सीजन जल्द ओटीटी पर स्ट्रीम होगा. मेरा मतलब है, प्रतिक्रिया अद्भुत थी. साथ ही, जिस तरह से कहानी का अंत हुआ, वह खुला-अंत था इसलिए बहुत कुछ घटित होने की संभावना है.”

Farzi 1
Farzi 2: शाहिद कपूर ने फर्जी 2 को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- आर्ट बनाने में टाइम लगता है 12

शाहिद कपूर ने आगे कहा, फर्जी 2 बनेगी, और अगर कुछ और मुझे पसंद आया, तो मैं करूंगा, लेकिन अभी तक, मैंने ओटीटी के लिए किसी भी चीज के लिए हां नहीं कहा है, क्योंकि इस साल मेरी दो रिलीज थीं, इसलिए मैं थिएटरों के लिए कुछ करने जा रहा हूं, लेकिन फर्जी 2 जरूर बनेगी.”

Farzi
Farzi 2: शाहिद कपूर ने फर्जी 2 को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- आर्ट बनाने में टाइम लगता है 13

राशि खन्ना ने सोशल मीडिया पर बातचीत के दौरान कहा, “मेरी राज सर से बात हुई, जो हमारे निर्देशक हैं. उन्होंने मुझे बताया कि फर्जी 2 की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू होगी. तो शायद, 2025 के अंत ओटीटी पर स्ट्रीम कर सकती है.”

Read Also- Mirzapur 3 से लेकर Aashram 4 तक, इन 10 वेब सीरीज का फैंस कर रहे इंतजार, नोट कर लें रिलीज डेट!

Shahid Kapoor 3
Farzi 2: शाहिद कपूर ने फर्जी 2 को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- आर्ट बनाने में टाइम लगता है 14

‘फर्जी’ हिंदी की एक टेलीविजन सीरीज है, जो ब्लैक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर की शैली में आती है. इसका निर्माण और निर्देशन राज और डीके द्वारा किया गया है, जिन्होंने सीता मेनन और सुमन कुमार के साथ सीरीज के लेखन में भी सहयोग किया है.

Shahid Kapoor 3
Farzi 2: शाहिद कपूर ने फर्जी 2 को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- आर्ट बनाने में टाइम लगता है 15

कलाकारों में शाहिद कपूर, विजय सेतुपति, के के मेनन, राशि खन्ना और भुवन अरोड़ा शामिल हैं. कहानी एक कलाकार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो निराश होकर नकली पैसे की दुनिया में जाने का विकल्प चुनता है.

Also Read- Asur 2 से लेकर Farzi तक, फ्री में देखें ये धांसू वेब सीरीज, सस्पेंस-थ्रिलर का मिलेगा डबल डोज

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel