22 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Entertainment News: अब्दु रोजिक इस दिन करेगा बिग बॉस के घर में वापसी, पति संग रोमांटिक हुई मौनी रॉय

Entertainment News: सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट मोहित राय के जन्मदिन की पार्टी में कई स्टारकिड नजर आए. इसमें आर्यन खान, अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत, दिशा पटानी, हुमा कुरैशी, मौनी रॉय और उनके पति सूरज नांबियार नजर आए. आर्यन इसमें काफी स्टाइलिश लुक में नजर आए. वहीं, शार्क टैंक इंडिया सीजन 1 पिछले साल काफी हिट रहा था. दूसरा सीजन अगले साल जनवरी में शुरू होने वाला है. शो का नया प्रोमो सामने आया है.

लाइव अपडेट

णवीर सिंह की फिल्म 'सर्कस' ऑनलाइन लीक

Cirkus Full Movie Leak Online: रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सर्कस' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म क्रिसमस पर रिलीज हुई है, ऐसे में त्योहारी वीकेंड को ध्यान में रखते हुए इसके अच्छी कमाई की उम्मीद है. सर्कस विलियम शेक्सपियर के क्लासिक नाटक कॉमेडी ऑफ एरर्स का रीमेक है. हालांकि अब रिलीज के कुछ घंटे बाद ही फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है. लोग इसे पाइरेटिड साइट्स से डाउनलोड भी करने लगे है. ऐसे में फिल्म के बिजनेस पर गहरा असर पड़ सकता है. टोरेंट साइट्स जैसे तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला, टेलीग्राम, मूवीरुलेज पर 1080p, 720p, 480p, 360p, 240p और एचडी प्रिंट में उपलब्ध है.

एमसी स्टेन और शालीन को बिग बॉस ने लगाई फटकार

बिग बॉस के घर में रितेश-साजिद घरवालों संग करेंगे कॉमेडी

पहली बार घरवालों के सामने आये रियल बिग बॉस

बिग बॉस 16 में हर दिन कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. हर तरफ रिश्ते बदल रहे है. पिछले 60 दिनों में जो कंटेस्टेंट एक दूसरे के दोस्त थे, वह आज दुश्मन बन गए हैं. बीते एपिसोड में तो कुछ ऐसा हुआ. जिसकी फैंस को उम्मीद नहीं थी. जी हां लेटेस्ट एपिसोड में घरवालों से मिलने रियल बिग बॉस आ गए. हालांकि घरवाले उन्हें पहचान नहीं पाये और किसी ने रिएक्ट नहीं किया. बिग बॉस अपने साथ घरवालों के घर से आयी चिट्ठी लेकर पहुंचे थे. उन्होंने कुछ खत सुनाये भी, फिर भी कोई उन्हें पहचान नहीं सका. कानपुर के रहने वाले विजय का जन्म एक निम्न मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था और उनका बचपन से ही आर्मी ऑफिसर बनने का सपना था. आज वह जाने माने वॉइस ओवर आर्टिस्ट हैं. 2010 में विक्रम ने ऑडिशन दिया था और वह तबसे बिग बॉस की आवाज बने हुए है. विजय एक्टिंग भी कर चुके हैं. वे फैमिली मैन सीजन 2, स्पेशल ओप्स 1.5-द हिम्मत स्टोरी, 777 चार्ली जैसी सीरीज में काम कर चुके हैं.

करीना कपूर खान ने करवाया हाउस टूर

अब्दु रोजिक की शो में वापसी

बिग बॉस 16 से फैंस का दिल जीतने वाले अब्दु रोजिक इन-दिनों शो से बाहर हैं. लोग उन्हें काफी ज्यादा मिस कर रहे हैं. हालांकि अब खबर है कि अब्दु जल्द ही शो में वापसी करने वाले है. वीकेंड का वार में सलमान खान उन्हें घर में ला सकते हैं.

मौनी रॉय अपने पति संग हुई रोमांटिक

अंजलि अरोड़ा का ग्लैमरस अंदाज

कंगना रनौत का विवादित बयान

फिल्म क्वीन से अपने हिट पार्टी नंबर लंदन ठुमकदा के लिए जानी जाने वाली कंगना रनौत ने कहा कि वह पैसों के लिए कभी भी शादियों या फिर निजी पार्टियों में डांस नहीं कर सकती हैं. अभिनेत्री ने गायिका आशा भोसले का एक थ्रोबैक वीडियो साझा किया, जिसमें बताया गया है कि कैसे लता मंगेशकर अपनी बात रखने के लिए इस प्रथा के खिलाफ थीं. एक रियलिटी शो से आशा भोसले की एक छोटी सी क्लिप साझा करते हुए, कंगना ने लिखा, "सहमत हूं. यहां तक ​​कि मैंने कभी भी शादियों या निजी पार्टियों में नृत्य नहीं किया, भले ही मेरे पास सबसे लोकप्रिय गाने हैं ... राशि से इनकार किया है ... इस वीडियो को देखकर खुशी हुई ... लताजी वास्तव में बहुत प्रेरणादायक हैं."

अभिनेता कैकला सत्यनारायण का निधन

दिग्गज टॉलीवुड अभिनेता कैकला सत्यनारायण का निधन हो गया. वे 87 वर्ष के थे. हैदराबाद स्थित अपने आवास जुबिली हिल्स पर उन्होंने अंतिम सांस ली. परिजनों की मानें, तो वे बीमारियों से ग्रस्त थे. हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था और हाल ही में वे हॉस्पिटल से घर लौटे थे. इनके निधन से टॉलीवुड में शोक की लहर है.

स्टाइलिश अंदाज में दिखे रणवीर

सर्कस के स्पेशल स्क्रीनिंग में रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े, वरुण शर्मा, जॉनी लीवर और संजय मिश्रा नजर आए. इस दौरान रणवीर व्हाइट टी-शर्ट के साथ जींस, मैरून कोट और चंकी सनग्लासेस में काफी कूल लगे. बता दें कि आज मूवी रिलीज हो गई.

बिग बॉस से बाहर हुए अंकित

द खबरी के अनुसार, होस्ट सलमान खान ने सभी घरवालों को बजर दबाने और शो में जिसका सबसे कम योगदान है. उसका नाम लेने के लिए कहा. इस प्रक्रिया में अंकित को सबसे ज्यादा वोट मिले, सभी घरवालों का मानना था कि उनका घर में सबसे कम योगदान है और वह कोई भी टास्क ठीक तरह से नहीं करते हैं. जिसके बाद उसी वक्त उन्हें शो से बेघर कर दिया गया. इधर अंकित के फैंस उनके जाने से बिल्कुल भी खुश नहीं है. उन्होंने कथित तौर पर दर्शकों के वोटों के बजाय घरवालों की ओर से एविक्शन करने पर मेकर्स को फटकार लगाई है. कई लोगों ने तो यहां तक​ कह दिया कि अगर अंकित नहीं होगा तो वे बिग बॉस 16 नहीं देखेंगे.

जानिए पब्लिक को कैसी लगी फिल्म 'सर्कस'

रोहित शेट्टी के फिल्म सर्कस को लेकर ट्विटर पर मिला-जुला रिएक्शन आ रहा है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, प्योर इरिटेटिंग मूवी एक्सपीरियंस. सर्कस एक ही फिल्म में ओवर द टॉप / लाउड / क्रैश एक्टिंग एवर के बाप के लिए एक पुरस्कार का हकदार है. एक अन्य यूजर ने लिखा, सर्कस रिव्यू सेकेंड हाफ काफी हंसाने वाला है. संजय मिश्रा और अनिल चरण जीत और सिद्दार्थ जाधव ने अपनी कॉमिक टाइमिंग के साथ शो को चुरा लिया है और बाकी सब काफी औसत है.

फिल्म सर्कस आज होगी रिलीज

रोहित शेट्टी की आगामी कॉमेडी-ड्रामा सर्कस सिनेमाघरों में आज रिलीज हो रही है. रणवीर सिंह इस फिल्म में डबल रोल में है. उन्होंने इसे लेकर ट्वीट किया है.

तसलीमा नसरीन को अभिषेक बच्चन ने दिया ये जवाब

तसलीमा नसरीन ने अपने ट्विटर पर एक्टर अभिषेक बच्चन को लेकर ट्वीट किया है. तसलीमा ने लिखा, "अमिताभ बच्चन जी अपने बेटे अभिषेक बच्चन से इतना प्यार करते हैं कि उन्हें लगता है कि उनके बेटे को उनकी सारी प्रतिभा विरासत में मिली है और उनका बेटा सबसे अच्छा है. अभिषेक अच्छा है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि अभिषेक अमितजी जितना प्रतिभाशाली है." इसपर अभिषेक ने लिखा, बिल्कुल सही मैडम. प्रतिभा या किसी और चीज में कोई भी उनके करीब नहीं आता है. वह हमेशा 'द बेस्ट' रहेंगे! मैं उनका बेटा होने पर गर्व महसूस करता हूं.

Entertainment News: अब्दु रोजिक इस दिन करेगा बिग बॉस के घर में वापसी, पति संग रोमांटिक हुई मौनी रॉय
Entertainment news: अब्दु रोजिक इस दिन करेगा बिग बॉस के घर में वापसी, पति संग रोमांटिक हुई मौनी रॉय 1

आर्यन खान का कूल लुक

लोकप्रिय स्टाइलिस्ट मोहित राय के बर्थडे में आर्यन खान नजर आए. मोहित के बर्थडे बैश की थीम ब्लैक थी और इसलिए सारे स्टार्स इसमें ब्लैक या ब्लैक-एंड-व्हाइट आउटफिट में दिखे. आर्यन ब्लैक जैकेट में काफी कूल लगे. वहीं, दिशा पटानी ब्लैक कट-आउट ड्रेस में काफी स्टनिंग लगी. दिशा के साथ उनके कथित बॉयफ्रेंड एलेक्जेंडर एलेक्स इलिक भी नजर आए. जबकि मौनी रॉय अपने पति सूरज के साथ ब्लैक आउटफिट में दिखी.

शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 का नया प्रोमो

शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में इस बार अनुपम, अमित जैन, अमन गुप्ता, विनीता सिंह, नमिता थापर और पीयूष बंसल नजर आएंगे. नये प्रोमो में एक कंटेस्टेंट शार्क को अपने आइडिया पिच करते दिख रहा है. जिसके बाद अमित और अनुपम कहते है कि मांगी गई राशि शार्क टैंक इंडिया के पूरे सीजन में अब तक किसी भी प्रतियोगी द्वारा ली जाने वाली उच्चतम पिच राशि होगी. बता दें कि शो 2 जनवरी 2023 से शुरू होने जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें