23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेडन ने पहली बार मिलते ही निखिल को कह दिया था पापा, दोबारा प्यार होने पर दलजीत कौर ने कही ये बात

टीवी एक्ट्रेस और शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत कौर ने बीते दिनों ब्रिटेन के एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत निखिल पटेल संग अपनी शादी अनाउंस की. अब उन्होंने दोबारा प्यार होने को लेकर बातचीत की है. साथ ही ये भी बताया कि उनके बेटे का कैसा रिएक्शन था.

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत कौर को किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने अपनी एक्टिंग से अच्छी खासी प्रसिद्धि हासिल की. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन-फॉलोइंग है, जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. अब हाल ही में अदाकारा ने ब्रिटेन के एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत निखिल पटेल संग अपनी शादी की पुष्टि की है. इससे पहले उन्होंने साल 2009 में शालीन संग शादी की थी और 2013 में एक बदसूरत तलाक की लड़ाई में उलझ गए थे.

जेडन ने निखिल को कहा-पापा

अब दलजीत कौर ने निखिल पटेल के साथ शादी के बंधन में बंधने के बारे में बातचीत की है. अभिनेत्री ने निक के साथ प्यार में पड़ने के बारे में विस्तार से बात की. उन्होंने बताया कि सितंबर में पहली ही मुलाकात में जब उनके नौ साल के बेटे जेडन ने निखिल को पापा कहकर संबोधित किया तो वह अवाक रह गई…जेडन अपनी उम्र के हिसाब से काफी मैच्योर हैं. मैंने पहले भी डेट किया है, और वह मुझसे पूछते थे कि क्या मैं शादी के लिए लड़के पर विचार कर रही हूं. वह हमेशा एक पिता के लिए तरसता रहा है, लेकिन मुझे यह सुनिश्चित करने की जरूरत थी कि मुझे उसके लिए एक अच्छा पिता और खुद एक अच्छा पति मिले, क्योंकि यह हमारे जीवन का मामला है.

जेडन और निक एक दूसरे को करते हैं प्यार

उन्होंने कहा कि, जब वह कुछ महीने पहले निक से पहली बार मिले थे, तो उन्होंने खुद ही उन्हें पापा कहकर संबोधित किया था. मैं बस निक क्या सोचेगा, यह सोचकर फ्रीज हो गई, क्योंकि तब हमने शादी का फैसला नहीं किया था. निक ने बिना पलक झपकाए उसके साथ खेलना शुरू कर दिया. उस दिन जब जेडन उससे मिले, तो हमें बस इतना पता था कि हम साथ रहना चाहते हैं. निखिल की बेटी अरियाना के अपने संबध के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ”मुझे अरियाना में इतनी खूबसूरत लड़की होने पर गर्व है. उनकी मां ने उसे इतने अच्छे से पाला है. वह बहुत प्रतिभाशाली है और काफी अच्छा गाती है.

Also Read: Bigg Boss 16 जीतने वाले विनर को नहीं मिलेगी पूरी प्राइज मनी, टैक्स के रूप में देने होंगे इतने पैसे,जानिए सबकुछ

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel