10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनोरंजन का पावर बूस्टर बन कर OTT पर आ गई हैं ये फिल्में और सीरीज, इस वीकेंड देखना बिलकुल न भूलें

Weekend Watchlist: वीकेंड पर हो जाते हैं बोर? तो हम आपके लिए आज वीकेंड वाचलिस्ट लेकर आएं हैं, जिनमें एक से बढ़कर एक वेब सीरीज और फिल्मों के नाम शामिल हैं.

Weekend Watchlist: वीकेंड की बोरियत से बचने के लिए आज हम एक ऐसा प्लान लेकर आएं हैं, जिससे जानने के बाद आप अपना मुंह नही मोड़ सकते. जी हां, हम बात कर रहे हैं, वीकेंड वॉच लिस्ट की. इस लिस्ट में 2024 की लेटेस्ट मूवी और वेब सीरीज हैं, जिन्हें देखकर आपको बस मजा आने वाला है. इस लिस्ट के हर जॉनर की फिल्में शामिल हैं, जैसे कॉमेडी, हॉरर, स्पोर्ट्स और ड्रामा. आइए जानते हैं इनके नाम.

गुल्लक सीजन 4 (Gullak Season 4)

मिश्रा परिवार की खट्टी मीठी नोक झोंक और ढेर सारा प्यार देखने के लिए आप सोनी लिव पर जा सकते हैं. यह एक ऐसे वेब सीरीज है, जिसे आप इस वीकेंड  अपने परिवार के साथ बैठकर एंजॉय कर सकते हैं. TVF की यह सीरीज नए किस्सों और कहानियों के साथ आपका मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. गुल्लक सीजन 4 का निर्देशन श्रेयांश पांडे ने किया है.

कोटा फैक्ट्री सीजन 4 (Kota Factory Season 4)

कोटा फैक्ट्री सीजन 4 नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रहा है. इस वीकेंड को और खास बनाने के लिए आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ कोटा फैक्ट्री 3 देख सकते हैं. इस वेब सीरीज से एग्जाम्स पर बढ़ते स्टूडेंट्स के दबाव और मिडिल क्लास फैमिली की आशाएं का एक बेहतर कॉम्बिनेशन ऑडियंस को परोसा गया है.

मुंज्या (Munjya)

मुन्नी सावधान हो जाओ, मुंज्या आ रहा है. हॉरर और कॉमेडी का तड़का लगा कर आ रहा है आ गया है मुंज्या. मुंज्या का निर्देशन आदित्य सर्पोत्दार ने किया है. इस फिल्म में दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए शरवरी और अभय वर्मा हैं. इस फिल्म को आप डिजनी प्लस हॉटस्टार पर जा सकते हैं.

Also Reach ऑफिस से आने के बाद होता है स्ट्रेस… तो OTT पर इन वेब सीरीज को जरूर करें एंजॉय, मूड बन जाएगा मजेदार

ब्लैकआउट (Blackout)

ब्लैकआउट एक थ्रिलर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें विक्रांत मेसी, सुनील ग्रोवर और मौनी रॉय हैं. यह फिल्म जिओ सिनेमा पर उपलब्ध है. इस फिल्म का डायरेक्शन देवांग शशिन भवसर ने किया है.

मिस्टर एंड मिसेज माही (MR. & MRS. MAHI)

मिस्टर एंड मिसेज माही एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन शरण शर्मा ने किया है. फिल्म में जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव लीड रोल में हैं. इनकी प्यारी से चेकिस्ट्री को देखने के लिए दर्शक नेटफ्लिक्स पर जाकर देख सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें