विराट कोहली ने कुछ घंटे पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. इसके बाद सीधे क्रिकेटर अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ एयरपोर्ट पर स्टाइलिश अंदाज में स्पॉट किए गए. कपल अच्छे मूड में लग रहे थे. उन्होंने पैपराजी को पोज दिया और कुछ तसवीरें खिंचवाई. वीडियो में एक्ट्रेस बैगी जींस के साथ ओवरसाइज्ड पिंक और ब्लू स्ट्राइप्ड शर्ट में बहुत खूबसूरत लग रही थीं. वहीं विराट मैचिंग पैंट के साथ बेज लिनन शर्ट में दिखे. फैंस स्टार्स को देखकर एक्साइटेड हो गए. एक यूजर ने लिखा, ”इनकों सच्चा प्यार मिल गया.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”टेस्ट क्रिकेट से आपने सन्यास लिया… हम काफी दुखी हैं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि आप सन्यास लेंगे अभी.” विराट कोहली ने घोषणा की है कि वह तत्काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “टेस्ट क्रिकेट में बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए मुझे 14 साल हो गए हैं. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा. इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे सबक सिखाया, जिसे मैं जीवन भर साथ रखूंगा.”
यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: लीप के बाद ये एक्ट्रेस बनेंगी नई पूकी, अभीरा के जाते ही अरमान की लाइफ में आएगी नई लेडी