Viral Video: सलमान खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो वैंकूवर कॉन्सर्ट का बताया जा रहा है, जिसमें सलमान टाइगर 3 के गाने ‘लेके प्रभु का नाम’ पर थिरकते नजर आ रहे हैं. इस बीच उनके डांस परफॉरमेंस के दौरान कुछ ऐसा हो जाता है, जिसकी वजह से वह ट्रोलर्स का शिकार हो गए हैं. दरअसल, जब सलमान डांस कर रहे हैं, उसी बीच उनकी टी-शर्ट थोड़ी ऊपर उठती है और उनका पेट लटका हुआ नजर आने लगता है. अब 59 साल के सलमान खान की फिटनेस पर कई लोग सवाल खड़े कर रहे हैं.
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘अब रिटायरमेंट ले लो भाई’. वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, ‘भाईजान की उम्र अब साफ पता चलने लगी है.’ ऐसे ही अन्य यूजर्स भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.