Viral Video: गणेश चतुर्थी का उत्सव इस बार अभिनेता गोविंदा के घर में बेहद खास रहा. अपनी शादी को लेकर लगातार चल रही तलाक की अफवाहों के बीच, गोविंदा पत्नी सुनीता आहूजा और बेटे यशवर्धन के साथ गणेश विसर्जन में शामिल हुए. इस मौके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है.
इंस्टाग्राम पर सामने आए वीडियोज में गोविंदा और सुनीता गणेश भजनों पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, बेटे यशवर्धन विसर्जन से पहले अंतिम आरती करते दिखाई दिए. एक अन्य वीडियो में पूरा परिवार “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारे लगाते हुए मूर्ति को विदा करता दिखा. सुनीता धुनों पर झूमकर नाच रही थीं और जैसे ही यशवर्धन भगवान गणेश को लेकर गाड़ी में बैठे, गोविंदा भी पत्नी संग भक्ति में डूबकर नाचने लगे.
तलाक की अफवाहों पर लगा विराम
बीते महीनों से गोविंदा और सुनीता के रिश्ते को लेकर तलाक की खबरें चर्चा में थीं. हालांकि हाल ही में सुनीता ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा था, “अगर कुछ गड़बड़ होती तो दूरियां आ जातीं. कोई ताकत हमें अलग नहीं कर सकती. ‘मेरा गोविंदा मेरा है’. इसलिए जब तक हमसे न सुनें, किसी भी अफवाह पर यकीन न करें.”
गणेश चतुर्थी का यह पारिवारिक जश्न अब साफ कर रहा है कि गोविंदा और सुनीता के बीच सब कुछ ठीक है.

