माधुरी दीक्षित ने अपने जन्मदिन पर अपना दूसरा सिंगल रिलीज किया है. पिछले साल "कैंडल" से सिगिंग की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री ने "तू है मेरा" टाइटल से एक सॉन्ग रिलीज किया है, जिसे उन्होंने अपने सभी प्रशंसकों को समर्पित किया है. वीडियो की शुरुआत माधुरी द्वारा प्रशंसकों द्वारा भेजे गए पत्रों को पढ़ने से होती है. एक पत्र को पढ़ते हुए, माधुरी कैमरे में देखती है, अपने और अपने प्रशंसकों के बीच की दीवार तोड़ती है. वो अपने शुभचिंतकों से कहती है कि वह उनके लिए कुछ करेगी. वीडियो में वह कहती सुनाई दे रही है, "मुझे पता है कि समय कठिन है और मैं आपको भी याद करती हूं लेकिन अब मुझे लगता है कि मुझे आपके लिए कुछ करने की जरूरत है. " उनके इस वीडियो को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं.
देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, मोबाइल, गैजेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए