ePaper

Sunny Deol Video: “शर्म बेच खाई है क्या?", धर्मेंद्र के अस्थि-विसर्जन के दौरान फिर मीडिया पर भड़के सनी देओल, बोले- कितने पैसे चाहिए तुझे?

3 Dec, 2025 4:52 pm
विज्ञापन
Sunny Deol Lashes out at media
सनी देओल ने धर्मेंद्र हरिद्वार अस्थि विसर्जन के दौरान खोया अपना आपा, फोटो- एक्स

Sunny Deol Video: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के अस्थि-विसर्जन के दौरान बेटे सनी देओल का एक बार फिर मीडिया पर गुस्सा फूट पड़ा. अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

विज्ञापन

Sunny Deol Video: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को मुंबई स्थित उनके घर पर निधन हो गया. 90वें जन्मदिन से कुछ ही हफ्ते पहले दुनिया को अलविदा कहने वाले धर्मेंद्र पिछले कुछ समय से सांस लेने में दिक्कत के चलते ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे. 12 नवंबर को डिस्चार्ज होने के बाद उनकी तबीयत में सुधार दिखा था, लेकिन अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने से उनका निधन हो गया.

3 दिसंबर, बुधवार को देओल परिवार धर्मेंद्र के अस्थि-विसर्जन के लिए हरिद्वार पहुंचा. हर की पौड़ी पर वैदिक रीति-रिवाजों के साथ अस्थियां गंगा में प्रवाहित की गईं. इस दौरान सनी देओल, बॉबी देओल, करण देओल समेत पूरा परिवार मौजूद रहा. इस बीच सनी देओल का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बार फिर सनी मीडिया पर भड़कते नजर आए हैं. वीडियो में उन्होंने पपाराजी से यह तक कह दिया कि शर्म बेच खाई है क्या? आइए बताते हैं पूरा मामला.

पहले यहां देखें वीडियो-

एक्स अकाउंट Mr Prabh Deol पर शेयर किए गए वीडियो में सनी देओल एक बार फिर पपाराजी पर नाराज होते दिखाई दिए. दरअसल, जब परिवार अस्थियां विसर्जित कर रहा था, तभी कुछ मीडिया फोटोग्राफर शूट करने लगे. यह देखकर सनी देओल भड़क उठे और एक पपाराजी का कैमरा छीनते हुए कहा, “शर्म बेच खाई है क्या? कितने पैसे चाहिए तुझे?”

अब सनी देओल के इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस कमेंट सेक्शन में उनका समर्थन करते हुए लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि धर्मेंद्र के ICU में भर्ती रहने पर भी सनी देओल ने मीडिया को फटकार लगाई थी.

धर्मेंद्र के अस्थि-विसर्जन के दौरान भावुक हुआ देओल परिवार

दैनिक भास्कर’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देओल परिवार सुबह 9:30 बजे हरिद्वार पहुंचा. यहां सनी देओल के बेटे करण देओल ने पूरे विधि-विधान के साथ दादा धर्मेंद्र की अस्थियां गंगा में प्रवाहित कीं. अस्थि-विसर्जन के दौरान सबसे भावुक पल तब आया जब करण देओल अपने दादा को अंतिम विदाई देते हुए फूट-फूटकर रो पड़े. परिवार ने पूरे कार्यक्रम को बेहद निजी और शांत वातावरण में संपन्न किया, जिसके बाद सभी सदस्य पीलीभीत हाउस के प्राइवेट घाट पर स्नान करने पहुंचे.

कार्यक्रम पूरा होने के बाद देओल परिवार दोपहर में मुंबई वापस लौट आया.

प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को

प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को
विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें