10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साउथ सुपरस्टार Mahesh Babu का बड़ा बयान, बोले- बॉलीवुड मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकता, हिंदी फिल्में कर वक्त…

महेश बाबू फिल्म मेजर के ट्रेलर लॉन्च में नजर आए थे. इस दौरान एक्टर ने बताया कि मुझे हिंदी फिल्मों से बहुत सारे ऑफर मिल रहे है, लेकिन मुझे लगता है कि वो मुझे अफोर्ड नहीं कर सकते.

महेश बाबू टॉलीवुड इंडस्ट्री में पॉपुलर और टैलेंटेड एक्टर माने जाते हैं. महेश ने अपनी एक्टिंग और अपनी डैशिंग पर्सनालिटी से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. उनके फैंस लिस्ट में हर उम्र के लोग शामिल है. कुछ समय पहले ये सुनने में आया था कि वो बॉलीवुड में एंट्री लेने वाले है. लेकिन ऐसा नहीं है. एक्टर ने खुद इसपर बात करते हुए कहा कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री उन्हें अफॉर्ड नहीं कर सकता.

महेश बाबू ने कही ये बात

महेश बाबू हाल ही में फिल्म मेजर के ट्रेलर लॉन्च में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान एक्टर ने बताया कि मुझे हिंदी फिल्मों से बहुत सारे ऑफर मिल रहे है, लेकिन मुझे लगता है कि वो मुझे अफोर्ड नहीं कर सकते. मैं ऐसे इंडस्ट्री में काम करके अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता जो मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता.

मैंने कभी दूसरी इंडस्ट्री में जाने…

महेश बाबू ने आगे कहा कि, तेलुगू सिनेमा में मुझे यहां जो स्टारडम और प्यार मिला है, मैंने कभी दूसरी इंडस्ट्री में जाने के बारे में नहीं सोचा. मैंने हमेशा फिल्में करने और बड़े बनने के बारे में सोचा है. मेरा सपना अब सच हो रहा है और मैं इससे काफी खुश हूं.

Also Read: बर्थडे पर बिकिनी पहनने पर ट्रोल हुई थी आमिर खान की बेटी Ira Khan,सोना महापात्रा ने लगाई ट्रोलर्स को फटकार
सरकारू वारी पाटा इस दिन होगी रिलीज

गौरतलब है कि महेश बाबू की अगली फिल्म ‘सरकारू वारी पाटा’ 12 मई को रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित है. पिछली बार एक्टर फिल्म Sarileru Neekevvaru में नजर आए थे. बता दें कि उनकी फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है और उनकी अधिकतर मूवीज बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती है.

महेश बाबू के इंस्टा पोस्ट

महेश बाबू सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है. अपने इंस्टाग्राम पर एक्टर अक्सर अपनी पत्नी नम्रता शिरोडकर और बेटी के साथ तसवीरें और वीडियो शेयर करते रहते है. उनकी बेटी का नाम सितारा है और बेटे का नाम गौतम है. बता दें कि महेश और नम्रता ने साल 2005 में शादी की थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel