19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Postcard From Jharkhand: मिर्जापुर फेम रसिका दुग्गल ने की झारखंड की तारीफ, बोली- अब दुनिया देखेगी…

बॉलीवुड एक्ट्रेस रसिका दुग्गल 'पोस्टकार्डस फ्रॉम झारखंड' को होस्ट कर रही है. शो को लेकर एक्ट्रेस काफी उत्साहित है. एक्ट्रेस ने बताया कि, झारखंड सरकार अब राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रही है. मुझे खुशी है कि अब लोग मेरी मातृभूमि की सुंदरता देख सकेंगे.

Postcard From Jharkhand: मिर्जापुर फेम एक्ट्रेस रसिका दुग्गल डॉक्यूमेंट्री ‘पोस्टकार्डस फ्रॉम झारखंड’ को लेकर चर्चा में है. रसिका नेशनल ज्योग्राफिक इंडिया Postcard From Jharkhand नामक डॉक्यूमेंट्री के जरिए झारखंड की खूबसूरती लोगों के सामने रख रही है. शो को एक्ट्रेस होस्ट कर रही है और वो दर्शकों को यहां की परंपरा, स्थानीय भोजन और भी कई चीजों सो रूबरु करवाएगी. इसे लेकर एक्ट्रेस ने बात की.

रसिका दुग्गल ने कही ये बात

झारखंड के जमशेदपुर से संबंध रखने वाली रसिका दुग्गल मैकलुस्कीगंज, नकटा पहाड़, नेतरहाट, दलमा पहाड़, लोध फॉल, हुंडरू फॉल, बेतला नेशनल पार्क जैसी खूबसूरत जगहों की सैर कराएंगी. साथ ही वो देवरी मंदिर, सूर्य मंदिर और बैद्यनाथ धाम के भी दर्शन कराएंगी. ईटाइम्स से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, मुझे लगा कि मैंने रियल में उस जगह के विभिन्न पहलुओं का अनुभव नहीं किया है और मैं इसके बारे में ज्यादा जानना चाहती हूं.

मुझे खुशी है कि अब लोग…

आगे रसिका दुग्गल ने कहा कि, झारखंड के भीतर मेरी यात्रा अब तक केवल कार्यात्मक थी. मैं असल में कभी राज्य में छुट्टी पर नहीं गई. मुझे इस यात्रा पर एहसास हुआ कि मैं बहुत कुछ याद कर रही थी. झारखंड एक सुंदर और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध राज्य है – राष्ट्रीय उद्यान, झरने, डांस फार्म, आर्ट फार्म और बेस्ट फूड. झारखंड सरकार अब राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रही है. मुझे खुशी है कि अब लोग मेरी मातृभूमि की सुंदरता देख सकेंगे.

Also Read: मलाइका अरोड़ा के साथ स्टेज पर एक शख्स ने कुछ ऐसा किया, जिसे देख यूजर्स करने लगे उसकी तारीफ, VIDEO
‘मिर्जापुर 3’ की शूटिंग शुरू

रसिका दुग्गल कई फिल्मों में काम कर चुकी है, जिसमें ‘नो स्मोकिंग’, ‘औरंगजेब’, ‘किस्सा’, ‘ट्रेन स्टेशन’ और ‘तू है मेरा संडे’ शामिल है. वहीं, आज शेफाली शाह और एक्ट्रेस के वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ के दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसके अलावा एक्ट्रेस ‘स्पाइक’, अमेजन प्राइम की ‘अधूरा’ और ‘लॉर्ड कर्जन की हवेली’ में नजर आने वाली है. रसिका पॉपुलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ की शूटिंग भी शुरू कर चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें