31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

किसी स्टार की लोकप्रियता बॉक्स ऑफिस पर सफलता की गारंटी नहीं हो सकती: करीना कपूर

करीना कपूर ने कहा कि ‘स्ट्रीमिंग' सेवा और कोरोना वायरस महामारी के चलते बदले दौर में अनिश्चितता के अहसास से लोगों का पूरा ध्यान अब पटकथा पर है. उन्होंने एक इंटरव्यू में पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘आज स्टार के सामने चुनौतियां हैं.

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. इस फिल्म में वो आमिर खान के आपोजिट नजर आनेवाली हैं. इसके अलावा वो जल्द ही ओटीटी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. उनकी फिल्म जापानी लेखक कीगो हिगाशिनो की किताब ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ का स्क्रीन रूपांतरण होगी. वहीं करीना का कहना है कि स्टार आधारित फिल्मों का जमाना लद गया है और अब कथानक ही ऐसी चीज है जो किसी फिल्म की तकदीर तय करती है.

बेहतरी के लिए इन चीजों पर देना होगा ध्यान

करीना कपूर (41) ने कहा कि ‘स्ट्रीमिंग’ सेवा और कोरोना वायरस महामारी के चलते बदले दौर में अनिश्चितता के अहसास से लोगों का पूरा ध्यान अब पटकथा पर है. उन्होंने एक इंटरव्यू में पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘आज स्टार के सामने चुनौतियां हैं. कोई नहीं जानता कि क्या हो रहा है और हमें किस दिशा में जाना चाहिए. इसलिए हमें पटकथा पर, बेहतर चीजें पढ़ने एवं लिखने पर ध्यान देना चाहिए. तभी सभी कलाकार सुरक्षित हैं.”

स्टारडम सफल नहीं होने वाला है

उन्होंने कहा, ‘‘यदि हम सोचते हैं कि हम स्टार और उनके स्टारडम के आधार पर फिल्मों का निर्माण जारी रख सकते हैं तो अब यह सफल नहीं होने वाला है.” ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘चमेली’, ‘जब वी मेट’, ‘ओंकारा’ , ‘थ्री इडियट’ और ‘तलाश’ जैसी फिल्मों की स्टार करीना ने कहा कि अब यह देखना ‘विस्मयकारी’ है कि दर्शन उन कहानियां का स्वागत करते हैं जिसने वे अपने आप को जोड़ पाते हैं.

लोग अब कथानक देखना चाहते हैं

उन्होंने कहा, ‘‘लोग अब कथानक देखना चाहते हैं और स्थिति कोविड-19 के बाद बदल गयी है. लोग अब महसूस कर चुके हैं कि कोई भगवान नहीं है और कोई कुछ बदल नहीं सकता.” करीना यह भी मानती हैं सोशल मीडिया पर किसी स्टार की लोकप्रियता बॉक्स ऑफिस पर सफलता की गारंटी नहीं होती है.

Also Read: Bipasha Basu Pregnant: जल्द नये मेहमान का स्वागत करेंगे बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर!
ओटीटी डेब्यू को लेकर कही ये बात

ओटीटी डेब्यू को लेकर हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए करीना कपूर ने कहा कि वह इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं. यह डेब्यू उनके दूसरे बच्चे जेह के जन्म के बाद अभिनय में उनकी वापसी को चिह्नित करेगी. उन्होंने प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए कहा, “फिल्म एक ऐसे काम का स्क्रीन रूपांतरण है, जो एक वैश्विक बेस्टसेलर था. इसके कई पहलू हैं…हत्या, रहस्य, रोमांच और भी बहुत कुछ.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें