32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Hrithik Roshan: साल 2025 में ऋतिक रोशन की इन फिल्मों-सीरीज का बजेगा डंका, दूसरी वाली तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड्स, देखें पूरी लिस्ट

Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन का साल 2025 में बॉक्स ऑफिस और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दबदबा देखने को मिलने वाला है. इस साल एक्टर की 2 फिल्में और एक सीरीज धमाल मचाने आ रही है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन के फैंस के लिए साल 2025 काफी खास होने वाला है. इस साल ऋतिक की दो बड़ी और मोस्ट अवेटेड फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देंगी. इसके साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उनकी डॉक्यूमेंट्री सीरीज भी आने वाली है. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि 2025 में एक्टर अपनी ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी ‘कृष’ के चौथे किस्त की भी शूटिंग शुरू करेंगे. ऐसे में अगर आप भी इन फिल्मों और सीरीज का इंतजार कर रहे हैं तो लिए उनके बारे में पूरी डिटेल देते हैं.

वॉर 2

साल 2025 में ऋतिक रोशन की एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘वॉर 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जिसमें ऋतिक के साथ कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर भी नजर आएंगे.

कृष 4

मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक रोशन अपनी मुचिवेटेड फिल्म कृष 4 की शूटिंग ‘वॉर 2’ की शूटिंग पूरी होने के बाद साल 2025 की गर्मियों में शुरू करेंगे, इसके निर्देशन की कमान निर्माता करण मल्होत्रा संभालेंगे और प्रोड्यूस राकेश रोशन करेंगे. हालांकि, अब तक इस फिल्म के रिलीज डेट से पर्दा नहीं उठा है लेकिन एक बात तो तय है कि है, ये जब भी आएगी बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ देगी.

अल्फा

पिंकविला की एक रिपोर्ट के आलिया भट्ट और शर्वरी बाग स्टार इस फिल्म में ऋतिक रोशन का कैमियो होगा. एक्टर फिल्म में एक एजेंट के रूप में नजर आएंगे.

द रोशन्स

ऋतिक रोशन की साल 2025 में एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज भी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी, जिसका टाइटल ‘द रोशन्स’ है. यह डॉक्यू-सीरीज 17 जनवरी को आ रही है, जिसमें ऋतिक रोशन, उनके पिता राकेश रोशन और उनके दादा राजेश रोशन के बारे में कई बातें बताई जाएंगी.

यह भी पढ़े: OTT Release This Week: 6 से 12 जनवरी ओटीटी पर होगा खूब मनोरंजन, देखें लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel