29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘हिंदी मीडियम’ अभिनेत्री सबा कमर का वीडियो वायरल, मस्जिद में शूट करने का लग रहा आरोप, मैनेजर सस्‍पेंड

hindi medium actress saba qamar and bilal saeed dance video in historical mosque: मस्‍जिद में डांस करने को लेकर पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर (Saba Qamar) अपने एक डांस वीडियो को लेकर मुश्किलों में घिर गयी हैं. उनके खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए अर्जी लगाई गई है. सोशल मीडिया पर भी उन्हें निशाना बनाया जा रहा है और उनकी जमकर आलोचना की जा रही है.

Saba Qamar video: मस्‍जिद में डांस करने को लेकर पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर (Saba Qamar) अपने एक डांस वीडियो को लेकर मुश्किलों में घिर गयी हैं. उनके खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए अर्जी लगाई गई है. सोशल मीडिया पर भी उन्हें निशाना बनाया जा रहा है और उनकी जमकर आलोचना की जा रही है. बताया जा रहा है कि सबा कमर ने अभिनेता बिलाल सईद के साथ मस्जिद में एक डांस शूट किया था.

इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर सबा कमर की जमकर आलोचना की जा रही है. दरअसल यह वीडियो पाकिस्‍तान के लाहौर स्थित ऐतिहासिक वजीर खान मस्जिद के अंदर शू‍ट किया गया था. वीडियो के सामने आने के बाद लोग सबा कमर और बिलाल सईद पर मस्जिद की पवित्रता को भंग करने का आरोप लगा रहे हैं.

इस मामले में Punjab Auqaf and Religious Affiars Department ने वजीर खान मस्जिद के मैनेजर इश्तियाक अहमद को सस्‍पेंड कर दिया है. साथ ही इस मामले को लेकर जांच के आदेश दिए गये हैं कि आखिर मस्जिद में वीडियो शूट करने की इजाजत किसने दी? जो लोग जिम्मेदार पाए जाएंगे उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई किये जाने की बात कही जा रही है. वहीं पुलिस एफआईआर करने से पहले सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

Also Read: इस वजह से बेहद परेशान हैं अमिताभ बच्चन, फैंस से बोले- ‘मेरे लिए कोई और जॉब है’

वहीं अभिनेत्री अब ट्वीट कर सफाई दी है कि, हम यहां निकाह का एक सीन शूट कर रहे थे और कोई प्‍लेबैक म्‍यूजिक नहीं बज रहा था. उन्‍होंने ट्वीट में लिखा,’ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा BTS वीडियो ‘कुबूल’ के पोस्टर के लिए स्टिल फोटो लिए गये थे. निकाह के बाद खुशी से विवाहित जोड़े को दर्शाया गया था.

उन्‍होंने एक और ट्वीट में लिखा,’ इसके बावजूद अगर हमने अनजाने में किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है तो हम आप सभी से पूरे दिल से माफी मांगते हैं. शांति और प्रेम! 11 अगस्त को कुबूल रिलीज हो रही है.’

गौरतलब है कि ‘हिंदी मीडियम’ से बॉलीवुड में डेब्यू करनेवाली पाकिस्‍तानी अभिनेत्री सबा कमर पाकिस्‍तान की फिल्‍म का टीवी इंडस्‍ट्री का एक जाना-पहचाना नाम है. सबा कमर ने सबसे पहले 2005 में पीटीवी होम ड्रामा ‘मैं औरत हूं’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा. इस शो को बेहद पसंद किया गया. हालांकि उन्‍हें प्रसिद्धि मिली साल 2007 में आये दो सीरियल ‘धूप में अंधेरा है’ और ‘जिन्नाह के नाम’ से. इसके अलावा सबा को टीवी सीरियल ‘मात’ में अदा किये गए उनके किरदार समन के लिए भी खासा सराहा गया. सबा को उनके अभिनय के लिए कई अवार्ड भी मिले हैं.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें