9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमीषा पटेल की बढ़ी मुश्किलें, रांची कोर्ट ने चेक बाउंस मामले में जारी किया वारंट, जानें पूरा मामला

Gadar 2 Fame Ameesha Patel: लगता है गदर 2 की सकीना यानी अमीषा पटेल किसी बड़ी मुसीबत में फंस गई हैं. रांची की एक सिविल कोर्ट ने एक्ट्रेस और उनके बिजनेस पार्टनर क्रुनाल के खिलाफ धोखाधड़ी और चेक बाउंस मामले में वारंट जारी किया है.

Gadar 2 Fame Ameesha Patel: रांची की एक सिविल कोर्ट ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर क्रुनाल के खिलाफ धोखाधड़ी और चेक बाउंस मामले में वारंट जारी किया है. बता दें कि शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह झारखंड के फिल्म निर्माता हैं. उन्होंने अमीषा पटेल और उनकी पार्टनर के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी और चेक बाउंस का मामला दर्ज कराया था.

अमीषा पटेल की मुश्किलें बढ़ी

समन के बावजूद एक्ट्रेस द्वारा कोर्ट के सामने अपना पक्ष नहीं रखने पर कोर्ट नाराज हो गई थी. न तो वह और न ही उनके वकील कोर्ट में पेश हुए. मामले में अगली सुनवाई 15 अप्रैल को निर्धारित की गई है. उनके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 420 और 120 के तहत मामला दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह ने कहा कि अभिनेत्री और उनके बिजनेस पार्टनर ने देसी मैजिक नाम की एक फिल्म के निर्माण और प्रचार के लिए उनसे 2.5 करोड़ रुपये लिए.

ये है पूरा मामला

अजय कुमार के मुताबिक, अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर ने कहा था कि फिल्म पूरी होने के बाद वे पैसा ब्याज समेत लौटा देंगे. देसी मैजिक की शूटिंग 2013 में शुरू हुई थी. हालांकि अभी तक फिल्म रिलीज नहीं हुई है. जब फिल्म निर्माता ने अमीषा पटेल से अपने पैसे मांगे, तो उन्होंने उसे नहीं लौटाया. काफी देरी के बाद, उन्होंने अक्टूबर 2018 में उसे 2.5 करोड़ रुपये और 50 लाख रुपये के दो चेक दिए, जो बाउंस हो गए. वर्कफ्रंट की बात करें तो अमीषा पटेल जल्द ही सनी देओल संग गदर 2 में नजर आने वाली है. एक्ट्रेस 23 साल बाद सकीना बन बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का पहला पार्ट ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था.

Also Read: Gadar 2: तारा सिंह बनने के लिए सनी देओल को मिली करोड़ों में फीस, अमीषा पटेल यानी सकीना ने भी चार्ज की मोटी रकम

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel