12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Selfiee: फिल्म रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने बना डाला ये रिकॉर्ड, सिर्फ 3 मिनट में किया ये गजब कारनामा

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. सेल्फी के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने अपने फैन्स के साथ महज तीन मिनट में 184 सेल्फी क्लिक की. सिर्फ तीन मिनट में सबसे ज्यादा सेल्फी के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है

Selfiee: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सेल्फी‘ (Selfiee) को लेकर चर्चा में है. फिल्म कल यानी 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. खिलाड़ी कुमार जोर-शोर से इसमें लगे हुए है. फिल्म रिलीज से पहले एक्टर ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया. उन्होंने तीन मिनट में सबसे ज्यादा सेल्फी के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस बारे में उन्होंने खुद जानकारी दी है.

अक्षय कुमार का नया रिकॉर्ड

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. सेल्फी के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने अपने फैन्स के साथ महज तीन मिनट में 184 सेल्फी क्लिक की. सिर्फ तीन मिनट में सबसे ज्यादा सेल्फी के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वीडियो में वो फैंस के साथ सेल्फी लेते दिख रहे है. ऑरेंज आउटफिट में अक्षय सर्टिफिकेट पकड़े खड़े दिख रहे है.

अक्षय कुमार ने लिखा खास नोट

अक्षय कुमार ने एक पोस्ट भी लिखा है. वो लिखते है, मैंने जो कुछ भी हासिल किया है और मैं जीवन में जहां भी हूं, अपने फैंस के बिना शर्त प्यार की वजह से हूं. यह उन्हें मेरी तरफ से स्पेशल ट्रिब्यूट है, यह स्वीकार करते हुए कि वे मेरे पूरे करियर में मेरे साथ कैसे खड़े रहे. अपने प्रशंसकों की मदद से हमने 3 मिनट में सबसे ज्यादा सेल्फी लेने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आप सभी को धन्यवाद. यह बहुत खास था और मैं इसे हमेशा याद रखूंगा.

Also Read: Selfiee: बैरिकेड कूदकर अक्षय कुमार से मिलने पहुंचा एक फैन, खिलाड़ी कुमार ने ऐसे किया रिएक्ट, VIDEO
पहले दिन कितनी होगी सेल्फी की कमाई

सेल्फी के निर्माता 2,000 स्क्रीन के आसपास रिलीज हो रही है. रिलीज के आकार को मेट्रो शहरों में लक्षित किया गया है. फिल्म के आसपास कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. जिससे मेकर्स को उम्मीद है कि ये दर्शकों को जरूर पसंद आएगी. सेल्फी की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. दर्शक Book My Show पर जाकर फिल्म की टिकट ले सकते हैं. वहीं पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार ये 8 करोड़ के आसपास कमा सकती है.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel