बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को सुरक्षा देनेवाले उनके बॉडीगार्ड शेरा अक्सर सलमान की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. वे पिछले 20 सालों से सलमान की सुरक्षा में खडे हैं. वे खुद भी किसी सेलीब्रिटी से कम नहीं हैं. पॉप स्टार जस्टिन बीबर भारत आये तो उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी शेरा को ही मिली. सलमान खान के खास लोगों में शेरा आते हैं. लेकिन सलमान की सुरक्षा के बदले आप उनकी फीस सुनकर हैरान हो जायेंगे.
बिजनेस ऑफ सिनेमा के मुताबिक शेरा को हर महीने 15 लाख सैलेरी मिलती है यानी साल के 2 करोड़ रुपये. हो गये न हैरान. सलमान के बॉडीगार्ड शेरा एक साल में 2 करोड़ रुपये लेते हैं. लगभग 20 साल पहले सलमान अपने फैंस के बीच ऐसे घिर गये थे कि उनकी गाड़ी बिल्कुल भी आगे बढ़ नहीं पा रही थी. तब 8 किलोमीटर पैदल चलकर सलमान खान को सुरक्षित निकाला था.
शेरा की खुद की सिक्योरिटी कंपनी भी है. पहले शेरा भारत आने वाले विदेशी सेलिब्रिटी को सुरक्षा मुहैया कराते थे. वे सलमान के साथ तकरीबन हर कार्यक्रम में मौजूद होते हैं. सलमाने ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ शेरा को समर्पित किया था. खबरों की मानें तो सलमान जल्द ही शेरा के बेटे को बॉलीवुड में लॉन्च करनेवाले हैं. शेरा सलमान के बेहद करीब हैं और वे उन्हें अपना फैमिली मेंबर मानते हैं.