मलयालम फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री भावना की बीती रात कथित रूप से यौन उत्पीड़न हुआ है. यह घटना केरल के कोच्चि की है. वहीं पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है, अन्य की तलाश जारी है. भावना साउथ इंडियन फिल्मों की फेमस अभिनेत्री हैं.
पुलिस ने किडनैपिंग और यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस बारे में कहा कि वे शूटिंग के बाद घर लौट रही थीं, इस दौरान दो-तीन लोगों ने जबरन उनकी तस्वीरें लेनी शुरू कर दी. इसके कुछ देर बाद ही उन्हें किडनैप कर लिया और गाड़ी में घुमाते रहे.
Kochi, Kerala: Malayalam actor Bhavana allegedly molested after being abducted last night in Ernakulam. One held, search on for others pic.twitter.com/s6mcmvwKfo
— ANI (@ANI) February 18, 2017
तकरीबन रात के 10:30 बजे के आसपास उन्हें उनके घर के करीब छोड़ दिया गया. पुलिस ने यह भी बताया कि उनके ड्राईवर मार्टिन को गिरफ्तार कर लिया गया है जो उस समय भावना की कार को चला रहा था. पुलिस को शक है कि मार्टिन इस साजिश में शामिल है.
वहीं पुलिस का कहना है कि इस पूरे घटनाक्रम की योजना सुनील कुमार ने दो महीने पहले ही बनाई गई थी. सुनील कुमार, अभिनेत्री भावना का ड्राईवर रह चुका है. पुलिस के अनुसार सुनील कुमार को इस पूरी घटनाक्रम का मुख्य साजिशकर्ता है. उसने मार्टिन के साथ मिलकर इस पूरी घटना को अंजाम दिया.