38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्त हो जायेगा संजय दत्त का करियर?

मुंबई:संजय दत्त ने 55 वें साल में कदम रख दिया है. कुछ ऐसी बातें हैं जो संजू को पूरी जिंदगी खटकती रही है. उनकी जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव आये फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी. उनके फिल्‍म के किरदार को अपने में उमार लेने की गजब की क्षमता है. चाहे उनकी पहली फिल्‍म रॉकी […]

मुंबई:संजय दत्त ने 55 वें साल में कदम रख दिया है. कुछ ऐसी बातें हैं जो संजू को पूरी जिंदगी खटकती रही है. उनकी जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव आये फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी. उनके फिल्‍म के किरदार को अपने में उमार लेने की गजब की क्षमता है. चाहे उनकी पहली फिल्‍म रॉकी हो या मुन्नाभाई हा किरदार में वे बखूबी दिखे.तस्‍वीरें…

संजय दत्त का विवाद से पुराना नाता है. उन्हें 1982 में अवैध मादक पदार्थ रखने के आरोप में 5 माह की कारावास की सजा हुई थी. जेल से निकलने के बाद वे अमेरिका चले गये. वहां उन्होंने दो साल बिताया. उनका अमेरिका में अधिकतर समय टेक्सास रेहाब क्लिनिक (टेक्सास पुनर्वसन क्लिनिक) में गुजरा. उसके बाद उन्होंने दोबारा भारत आकर अपने कैरियर की ओर ध्यान दिया.

संजू की मुश्‍किल एक बार फिर तब बढ़ गई जब अप्रैल 1993 में आतंकवादियों की सहायता करने, अबैध पिस्टल रखने और एके-छप्पन रायफल रखने के आरोप में आतंकवादी तथा विघटनकारी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम (टाडा) के तहत गिरफ्तार किया गया.18 माहिने जेल की सजा काटने के बाद, उन्हें अप्रैल 1995 में जमानत मिल गई. जुलाई 2007 में उन्हें 6 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई. भारत के सर्वोच्य न्यायालय ने 21 मार्च 2013 के अपने एक निर्णय में उन्हें 1993 के मुम्बई बम विस्फोट मामले में पाँच वर्ष की सश्रम कारावास की सजा सुनाई. इसके बाद वे अभी तिहाड़ जेल में ही हैं.

अब ऐसे में उनके करियर का क्या होगा यह सोचने वाली बात है. जेल से बाहर आने के बाद उन्हें फिल्म शायद ही मिल पायेगी. फैंस के बीच वे अपने को आगे कैसे बना पाते हैं से देखने वाली बात है.जेल में 18 महीने बिताने के बाद जेल से बाहर निकले संजय दत्त ने पिछली बार फिल्म खलनायक से शुरुआत की थी जो दर्शकों को काफी पसंद आई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें