बॉलीवुड अभिनेता इंदर कुमार अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन हम उन्हें कभी भूला नहीं पायेंगे. उन्होंने अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिलों में जो एक खास जगह बनाई है वो कभी मिट नहीं सकती. कुछ दिनों पहले ही 44 वर्षीय एक्टर की आधी रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. इंदर कुमार की डेथ से इंडस्ट्री अभी भी शॉक्ड है, लेकिन उनके आखिर पोस्ट को देखकर लोग और हैरान हैं. उनके आखिरी पोस्ट में कुछ ऐसा लिखा, जिसे पढ़ने के बाद ऐसा लगता है कि उन्हें पहले ही अपनी मौत का एहसास हो गया था. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, इंदर को रात साढे बारह बजे दिल का दौरा पड़ा. उस समय वह अंधेरी के फोर बंग्लोज स्थित अपने आवास में थे.
नहीं रहे बॉलीवुड अभिनेता इंदर कुमार, जानें उनके बारे में 7 अनसुनी बातें…
अपनी मौत के लगभग 24 घंटे पहले इंदर कुमार ने 27 जुलाई को 6 बजकर 28 मिनट पर इंस्टाग्राम पर अपना आखिरी मैसेज लिखा,’ Peace (शांति).’ साथ ही उन्होंने अपनी एक फोटो भी शेयर की. इंदर के इस मैसेज को पढ़ने के बाद उनके शुभचिंतक और प्रशंसक शॉक्ड रह गये. खास बात यह है कि इंदर पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं थे, लेकिन मौत से पहले उनका यह मैसेज वाकई हैरान करनेवाला है. इंदर ने कई फिल्मों में काम किया था. उन्होंने सलमान खान के साथ ‘कहीं प्यार ना हो जाए’, ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ और ‘वांटेड’ में काम किया था. वह एकता कपूर के टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में मिहिर वीरानी के तौर पर भी नजर आये थे.
इंदर कुमार ने फिल्म ‘मासूम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने अपने 21 साल के करियर में लगभग 20 फिल्मों में काम किया था. फिल्म में आयशा जुल्का भी मुख्य भूमिका में नजर आई थी. इसके बाद वे फिल्म ‘खिलाड़ियों के खिलाड़ी’ में अक्षय के साथ नजर आए. उनकी चर्चित फिल्मों में ‘कुंवारा’, ‘घूंघट’, ‘दंडनायक’, ‘मां तुझे सलाम’ और ‘हथियार’ शामिल हैं. इंदर कुमार को सलमान खान का बेहद करीबी माना जाता था. वे सलमान के साथ तीन फिल्मों में नजर आये थे. इंदर सलमान के साथ फिल्म ‘प्यार न हो जाए’ (2000), ‘तुमको न भूल पाएंगे’ (2002) और ‘वॉन्टेड’ (2009) में नजर आये थे. वे इनदिनों फिल्म ‘फटी पड़ी है यार’ नामक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे.