मुंबई:सोशल नेटवर्किंग साइट पर भारत रत्न लता मंगेशकर की मौत की अफवाह से उनके चाहने वालों में जबरदस्त रोष देखने को मिल रहा है. अचानक ट्विटर पर उनको दिल का दौरा पड़ने के बाद मौत की खबरें फैलने लगी. जिसके बाद खुद स्वर कोकिला ने ट्विटर पर इस अफवाह का खंडन किया. इससे पहले भी कुछ बॉलीवुड कलाकार इस तरह की अफवाह का शिकार हो चुके हैं.
अपनी मौत की अफवाह के बाद लता ने ट्वीट करके फैन्स को लिखा कि उनकी सेहत एकदम ठीक है और उनके दिल की दौरे की खबर अफवाह हैं. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी ट्वीट करके सबको बताया कि उनकी सेहत ठीक है और ट्विटर पर अफवाहें फैलाई जा रही हैं. फिल्मकार मधुर भंडारकर ने भी ट्वीट किया और कहा कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं.