12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ये बॉलीवुड एक्टर्स भी कर चुके हैं भूतों का सामना, सुनायी अपनी आपबीती

भूत होते हैं या नहीं इसका आज तक प्रमान तो नहीं मिल पाया है, लेकिन बॉलीवुड के कुछ ऐसे कलाकार है, जो असल जिंदगी में भूतों का सामना कर चुके हैं. उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई थी.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी फिल्में हैं, जो भूतों पर बन चुकी है. लेकिन भूत होते हैं या नहीं इसका आज तक कोई प्रमान नहीं मिल पाया है. साइंस कहता है कि भूत नहीं होते हैं, लेकिन कई लोगों का कहना है कि भूत होते है, वह दिखते नहीं हैं, लेकिन उन्हें महसूस किया जा सकता है. हमारे बॉलीवुड में भी कई ऐसे स्टार्स है, जिन्होंने असल जिंदगी में भूतों का सामना कर चुके हैं. उनका यह हॉटेंड अनुभव काफी डरावना रहा है. कई स्टार्स को तो आधी रात में होटल छोड़कर जाना पड़ा था.

बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु ने कई हॉन्टेंड फिल्मों में काम किया है. उनकी फिल्म राज ने कई लोगों को डराया था. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस जिस होटल में रुकी थी, वह हॉन्टेड था. वहां उनके साथ कई अजीबो-गरीब घटना हुई थी.

इमरान हाशमी ने राज 3 जैसी कई फिल्मों में काम किया है. उनकी जबरदस्त एक्टिंग के हर कोई कायल है, लेकिन क्या आपको पता है कि उनका भी पाला भूतों संग पड़ चुका है. इमरान जब Matheran में छुट्टी बिताने के लिए गए थे. वहां एक होटल में रुके थे. इस दौरान रात के समय में उन्हें कई चीखें और आहट दिखाई दिया था. जिसके बाद वह होटल छोड़कर भाग गए.

Also Read: Malaika Arora की हाई हील्स सैंडल ने दिया धोखा, गिरते-गिरते बचीं एक्ट्रेस, लोग बोले- सस्ते नशे का असर

वरुण धवन भी भूतों का सामना कर चुके हैं. एक्टर ने बताया था कि वह ABCD 2 की शूटिंग के लिए लॉस वेगस गए हुए थे. वह जिस होटल में रुके थे. वहां एक सिंगर की मौत हुई थी. ऐसे में जब वह रहने लगे तो रात के समय गाने की आवाज सुनाई दी और दरवाजे खुद खुलते नजर आए थे.

अलाया फर्नीचरवाला ने भी एक किस्सा सुनाया था, जिसमें जब वह न्यूयॉर्क में पढ़ाई कर रही थीं. तब वह जिस घर में रहती थी. उनके साथ वहां एक भूत भी रहता था. उन्हें आधी रात को डरावनी आहटें सुनाई देती थीं. कई बार उनका शॉवर अपने आप चलने लगता था.

रणवीर सिंह ने भी ‘बाजीराव मस्तानी’ के सेट पर पेशवा बाजीराव की आत्मा को देखा था. उनका कहना था कि शूटिंग के दौरान एक दीवार पर सफेद धूल चढ़ी हुई थी, जिसमें पेशवा का चेहरा दिखाई दे रहा था.

विक्की कौशल भी भूतों का सामना कर चुके हैं. उन्हें ‘भूतः द हॉन्टेड शिप’ की शूटिंग के दौरान उनपर एक सीढ़ी अपने आप गिरने वाली थी. लेकिन गिरने के दौरान अपने आप वह हवा में रुक गई. इस हादसे के बाद से सभी काफी डर गए थे. राजकुमार राव जब मध्यप्रदेश में फिल्म स्त्री की शूटिंग कर रहें थे, तो वहां रात में अपने आप लाइट जल और बुझ रही थी. इस घटना के बाद वह काफी घबरा गए थे.

Also Read: बिग बॉस 15: Rashami Desai की वजह से करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश में हुई लड़ाई, Loyalty पर उठे सवाल

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें