9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss OTT 2 Winner: एल्विश यादव बने बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर, 17 साल का रिकॉर्ड तोड़ राव साहब ने रचा इतिहास

Bigg Boss OTT 2 Winner Elvish Yadav: जिस पल का दर्शक इंतजार कर रहे थे, आखिरकार वो घड़ी आ ही गई. जी हां एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी का खिताब अपने नाम कर लिया है. उन्हें ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये नकद ईनाम मिला है.

Bigg Boss OTT 2 Winner Elvish Yadav: 58 दिन का रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’, अब खत्म हो चुका है. जिस पल का फैंस इंतजार कर रहे थे, वो घड़ी भी आ गई. वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 का खिताब अपने नाम कर लिया है. यूट्यूबर को उनके चाहने वालों ने भर-भरकर वोट कर विनर बना दिया. रियालिटी शो के होस्ट सलमान खान ने ये अनाउंसमेंट की. एल्विश यादव को ट्रॉफी के साथ-साथ 25 लाख रुपये भी मिले. वहीं अभिषेक मल्हान पहले रनरअप और मनीषा रानी दूसरी रनरअप बनी. बता दें कि राव साहब ऐसे पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने ये खिताब जीता और इतिहास रच दिया.


एल्विश यादव बने बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर

बिग बॉस ओटीटी 2 में यूट्यूबर एल्विश यादव की जर्नी तब शुरू हुई जब उन्होंने वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में घर में प्रवेश किया. उनके साथ एलिमिनेट हुई आशिका भाटिया ने भी एंट्री की. उन्होंने घर के अंदर हलचल मचा दी और जल्द ही सबसे पसंदीदा प्रतियोगियों में से एक बन गए. उनका सिस्टम पूरे वर्ल्डवाइड फेमस हो गया. उन्होंने घर में दर्शकों को अपनी सादगी और हरियाणवी से काफी एंटरटेन किया. उनकी और मनीषा की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई.


कौन हैं एल्विश यादव

  • एल्विश यादव गुरुग्राम के रहने वाले हैं और दो यूट्यूब चैनल संभालते हैं.’एलविश यादव’ नाम के उनके चैनल के 10.8 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और उसमें वह अपनी शॉर्ट फिल्में डालते हैं. जहां तक ​​उनके अन्य YT चैनल का सवाल है, इसका नाम ‘एलविश यादव व्लॉग्स’ है और इसमें 4.75 लोग उन्हें फॉलो करते हैं और कंटेंट को काफी पसंद करते है.

  • एल्विश यादव गुरुग्राम के रहने वाले हैं और दो यूट्यूब चैनल संभालते हैं.’एलविश यादव’ नाम के उनके चैनल के 10.8 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और उसमें वह अपनी शॉर्ट फिल्में डालते हैं. जहां तक ​​उनके अन्य YT चैनल का सवाल है, इसका नाम ‘एलविश यादव व्लॉग्स’ है और इसमें 4.75 लोग उन्हें फॉलो करते हैं और कंटेंट को काफी पसंद करते है.

  • दो यूट्यूब चैनलों के मालिक होने के अलावा, एल्विश यादव कपड़ों के ब्रांड, systumm_clothing के भी मालिक हैं.

  • एल्विश अपने पिता राम अवतार सिंह यादव और मां सुषमा यादव के साथ रहते हैं. 25 वर्षीय की एक बड़ी बहन कोमल यादव भी है, जो शादीशुदा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एल्विश हर महीने करीब 8 से 10 लाख रुपये कमाते हैं.

  • जब आशिका और एल्विश ने ‘बीबी ओटीटी 2’ में प्रवेश किया, तो अभिनेत्री ने खुलासा किया कि कैसे यूट्यूबर ने उनपर वीडियो बनाया था, जिसमें उनके मोटापे का मजाक उड़ाया था.

  • एल्विश यादव को कारों का काफी शौक हैं. उनके पास एक हुंडई कार और एक पोर्श 718 बॉक्सस्टर शामिल है. उनके पास रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक भी है.

  • एल्विश यादव की नेटवर्थ 2 करोड़ रुपये से ज्यादा है. उनके पास कई सारे लग्जरी कार है, जिसकी तसवीरें वो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते है. एल्विश के पास आलीशान अपार्टमेंट हैं. एल्विश का लैविश बंगला अभी बन रहा है.

  • बिग बॉस ओटीटी 2 के एक एपिसोड में एल्विश ने बताया था कि उनका असली नाम सिद्धार्थ यादव था, जो उनके माता-पिता ने रखा था. लेकिन उनके बड़े भाई चाहते थे कि उनका नाम एल्विश हो. इसलिए उनके गुजर जाने के बाद उनका नाम रख दिया गया.

बिग बॉस ओटीटी 2 में कैसा रहा एल्विश यादव का सफर

एल्विश यादव के घर में एंट्री करने के बाद एक वीकेंड का वार के दौरान, यूट्यूबर को सभी प्रतियोगियों को उनका सेवक बनाया गया था. जहां अभिषेक ने पैर की मालिश के लिए कहा, वहीं बेबिका ने उनसे अपना बिस्तर साफ करने के लिए कहा. एक बार एल्विश ने मनीषा और अभिषेक के साथ बेबिका के बारे में कुछ अपशब्द कहा था, जिसके बाद सलमान खान ने उनकी जमकर क्लास लगाई थी. बाद में यूट्यूबर ने माफी मांगी थी.

Also Read: Bigg Boss OTT 2 के घर से बिहार की बेटी मनीषा रानी हुई एलिमिनेट, एल्विश-अभिषेक में किसके सिर सजेगा ताज
जब मनीषा ने एल्विश से किया अपने प्यार का इजहार

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के 40वें एपिसोड में मनीषा ने एल्विश के प्रति अपने प्यार का इजहार किया. हालांकि मनीषा ने इसे हंसी में उड़ा दिया, लेकिन बाद में उन्होंने मनीषा से पूछा कि क्या वह मजाक कर रही है, लेकिन मनीषा ने स्वीकार किया कि उन्हें पता ही नहीं चला कि उसके लिए उसकी भावनाएं कब शुरू हो गईं. दोनों को अक्सर एक दूसरे संग फ्लर्ट करते देखा जाता है. लेकिन एल्विश ने क्लियर किया था कि उनकी बाहर एक गर्लफ्रेंड है, जिससे वो प्यार करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें