21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 19: घर से बाहर आते ही जीशान कादरी ने तान्या मित्तल के झूठ का किया पर्दाफाश, कहा- ‘उसकी सच्चाई जनता देख रही है’

Bigg Boss 19: हाल ही में बाहर हुए कंटेस्टेंट जीशान कादरी ने तान्या मित्तल के साथ अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बाहर आते ही एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने बहुत हैरानी के साथ तान्या को झूठा बताया और उनके बारे में कई बातें की.

Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ के घर से हाल ही में बाहर हुए कंटेस्टेंट जीशान कादरी अब अपने गेम और रिश्तों को लेकर खुलकर बात कर रहे हैं. शो से बाहर आने के बाद जीशान ने Telly Talk India को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपनी को-कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के साथ अपने रिश्ते पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि तान्या के बारे में जो लोग कह रहे हैं कि वो झूठ बोलती है, वो सही कह रहे हैं, क्योंकि अब बाहर आकर सच्चाई सामने दिख रही है.

तान्या संग जीशान का कैसा रिश्ता था?

जीशान ने इंटरव्यू में बताया कि जब वह घर के अंदर थे, तब तान्या के साथ उनकी बहुत अच्छी बॉन्डिंग थी. उन्होंने कहा, “जब मुझे 103 डिग्री बुखार था, तब तान्या और शेहबाज ने मेरी जिम्मेदारी उठाई. तान्या ने मेरी ड्यूटी की, मेरा ख्याल रखा, मेरी सेवा की. मैं उसके लिए मेंटर जैसा था, मैं उसे समझाता भी था और उसके साथ मजाक भी करता था. तान्या कई बार मेरे पास आती थी और कंधे पर सिर रखकर रोती थी. हमारे बीच एक इमोशनल कनेक्शन था.”

तान्या मित्तल सच में झूठ बोलती है?

जीशान ने कहा कि एक बार तान्या ने उनसे कहा, “आप मुझे भाई नहीं मानते लेकिन मैं आपको भाई मानती हूं.” इस पर जीशान ने जवाब दिया, “मैं क्यों नहीं मानूंगा, तू मेरी बहन है.” लेकिन अब शो से बाहर आने के बाद जब उन्होंने तान्या के बयानों को देखा, तो वो हैरान रह गए. उन्होंने कहा, “जो लोग कह रहे हैं कि तान्या झूठ बोलती है, वो सच में सही हैं. वो जो बाहर बोल रही है, उसकी सच्चाई जनता देख रही है. अब वक्त आ गया है कि वो खुद सामने आकर सफाई दे.”

जीशान को किस बात का अफसोस है?

जीशान ने आगे कहा कि वो तान्या से अब भी कोई नाराजगी नहीं रखते. उन्होंने कहा, “वो अगर कल भी मिलेगी, तो मैं वैसे ही मिलूंगा. उसने अंदर झूठ बोला या सच, वो खुद जानती है. अब जनता है, मीडिया है, उसे जवाब देना चाहिए.” जब वो घर से बेघर हो रहे थे, तो उन्हें इस बात का अफसोस हुआ कि तान्या उनसे मिलने नहीं आई. उन्होंने कहा, “मैं थोड़ा हर्ट था कि जब मैं बाहर जा रहा था, तब उसने एक बार भी मुड़कर नहीं देखा.”

दोबारा शो में जाना चाहते है जीशान?

उनके जाने के बाद घर का माहौल भी काफी बदल गया. जो ग्रुप पहले साथ खेलता था, अब उसमें भी दरारें दिखने लगीं. उन्होंने कहा कि अब घर के अंदर पहले जैसी एकजुटता नहीं रही. जीशान ने बताया कि वो गेम को लेकर कोई पछतावा नहीं रखते, क्योंकि उन्होंने दिल से खेला. उन्होंने कहा कि अगर मौका मिला तो वो फिर से शो में जाना चाहेंगे, लेकिन इस बार कुछ लोगों की असलियत सबके सामने लाना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अमाल मलिक और गौरव खन्ना के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई, अशनूर कौर का बढ़ा टेंपर, देखें VIDEO

ये भी पढ़ें: Dhanteras Special Bhojpuri Song: धनतेरस पर अमृता दीक्षित ने की पति से फरमाइश, इंटरनेट पर वायरल हो रहा ‘झुमका दिलादो पिया’ गाना

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel