13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 19: कुनिका सदानंद कर रही है किचन पॉलिटिक्स? थेपला और चिला बनाने को लेकर अशनूर कौर का मिस हुआ वर्कआउट

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घर में एक भी दिन बिना किसी ड्रामे के नहीं बीत सकता. हाल ही में किचन के काम को लेकर अशनूर कौर, कुनिका सदानंद पर भड़की नजर आई और प्रणीत अभिषेक के सामने उनकी बुराई करती दिखी.

Bigg Boss 19: एक बार फिर बिग बॉस हाउस में किचन के काम को लेकर ड्रामा शुरु हो गया है. हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ, जिसमें अशनूर कौर, प्रणीत मोरे और अभिषेक बजाज के साथ किचन की बातें करती दिखी. अशनूर ने खाने को लेकर और कुनिका के बिहेवियर पर कई बातें बोली. यहां तक कि अभिषेक बजाज ने कुनिका पर किचन पॉलिटिक्स करने का आरोप लगा दिया. किचन का काम और वर्कआउट मिस होने के कारण अशनूर भी गुस्से में नजर आई.

किचन में हो रहा पॉलिटिक्स

प्रोमो में अशनूर ने प्रणीत से कहा, ‘फर्स्ट दिन थेपला बना, दूसरे दिन पोहा फिर उपमा, उसके बाद कल पनीर भुर्जी और रोटियां बनी. साथ में अंडा बने लोगों के लिए. तो कहा रिपीट हो रहा है.’ पीछे से अभिषेक कहते है, ‘नहीं, ये किचन पॉलिटिक्स है.’ फिर प्रणीत बोलते है, ‘एक मिनट, डिसाइड तो बनाने वाला और कैप्टन करेगा न. तुम्हारी लाइंस जो है वो करो.’ इसपर अशनूर ने कहा, ‘हां, वही न. तो वो क्यों आ रही है बीच में.’ फिर अभिषेक ने कहा, ‘अरे कुनिका जी यही करती है भाई, किचन पॉलिटिक्स कर रही है.’ 

थेपला या चिला?

अशनूर ने आगे कहा, ‘अभी अभिषेक ने बोला कल, तो मेरी ड्यूटी पर आ गए. कुनिका मैम मुझे बोलते है कि ‘नहीं अशनूर, तुम ये नहीं कर सकती हो. थेपला और चिला में से किसी एक को चुनो.’ पता है दोनों में टाइम लगता है. मेरी कल ही बात हुई है उनसे और उन्होंने मुझसे पूछा कि अच्छा आप रोज वर्कआउट करती हो? तो मैंने बोला मैम मैं रोज वर्क आउट करने का ट्राई करती हूं, स्किप नहीं करती हूं. बस मैंने यही दो बातें बोली कि थेपला और चिला बनता है तो वर्क आउट मिस हो जाता है क्योंकि टाइम बहुत हो जाता है. लेकिन आज जान कर वो मुझे ये ऑप्शंस दे रही है.’   

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: झगड़े के बीच नेहल के कपड़ों पर मालती ने किया ऐसा कॉमेंट, सुनकर फूट गया कुनिका का गुस्सा, देखें VIDEO

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: घर से बाहर आते ही जीशान कादरी ने तान्या मित्तल के झूठ का किया पर्दाफाश, कहा- ‘उसकी सच्चाई जनता देख रही है’

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel