11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 14 Update : इम्यूनिटी टास्क के दौरान कश्मीरा शाह की आंखों में आ गए आंसू, कहा एजाज धक्का क्यों …

Bigg Boss 14, Bigg Boss 14 Update, Bigg Boss 14 Immunity Task: बिग बॉस के सीजन 14 में पिछले दिनों चैलेंजर्स की इंट्री हुई है. बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स जैसे कश्मीरा शाह, राखी सावंत, राहुल महाजन, मनु पंजाबी, विकास गुप्ता और अर्शी खान ने बतौर चैलेंजर्स घर में इंट्री ली है. पिछले दिनों शो के नए कप्तान के रुप में मनु पंजाबी चुने गए थे. शो में ग्रुप बन गए हैं, और राजनीति भी जोरों पर है.

बिग बॉस के सीजन 14 में पिछले दिनों चैलेंजर्स की इंट्री हुई है. बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स जैसे कश्मीरा शाह, राखी सावंत, राहुल महाजन, मनु पंजाबी, विकास गुप्ता और अर्शी खान ने बतौर चैलेंजर्स घर में इंट्री ली है. पिछले दिनों शो के नए कप्तान के रुप में मनु पंजाबी चुने गए थे. शो में ग्रुप बन गए हैं, और राजनीति भी जोरों पर है.

नॉमिनेशन टास्क के दौरान एजाज ने ऐसा क्या किया जो रो पड़ी कश्मीरा

शो का एक प्रोमो जारी हुआ है, जिसमें कश्मीरा शाह रोती हुई नजर आ रही हैं. प्रोमो देखकर ऐसा लग रहा है कि इम्यूनिटी टास्क के दौरान एजाज द्वारा कश्मीरा को धक्का लग गया है, जिसपर रुबीना उनसे कहती नजर आ रही हैं कि धक्का क्यों मार रहे हो एजाज, जवाब में एजाज कहते हैं कि वो अपने गेम खेल रहे हैं.

सीजन में कश्मीरा और राखी की लड़ाई की हुई थी खूब चर्चा

साल 2006 में प्रसारित हुए बिग बॉस सीजन 1 का हिस्सा रह चुकीं कश्मीरा शाह और राखी सावंत की लड़ाई के चर्चा काफी हुए थे. पहले दोनों काफी अच्छी दोस्त थी, पर किसी कारण से शो में ही दोनों में मन मुटाव हो गया. इस बार बिग बॉस हाउस में इंट्री करते वक्त कश्मीरा ने सलमान खान से कहा था कि उन्होंने कृष्णा के बारे में सबसे पहले बार बिग बॉस में ही राखी को बताया था.

सीजन 14 से इन सदस्यों को मिला फाइनल में जगह

बात करें इस साल के सीजन की तो इस बार के फाइनलिस्ट में रुबीना दिलाइक, जैस्मिन भसीन, अभिनव शुक्ला और एजाज खान बचे हैं.

राहुल वैद्य, अली गोनी और निक्की तंबोली की शो में हो सकती है इंट्री

आपको बता दें बीते हफ्ते शो में फिनाले वीक था, जिसमें शो के सिर्फ चार सदस्य फिनाले के लिए आगे बढ़ पाए थे. कविता कौशिश, एली गोनी, राहुल वैद्य औऱ निक्की तंबोली जैसे सदस्यों के बिग बॉस के घर से बेघर कर दिया गया था. अब खबर आ रही है कि मेकर्स इस सीजन को और भी हॉट और मजेदार बनाने के लिए एक बार फिर से सिंगर राहुल वैद्य, एक्टर एली गोनी और एक्ट्रेस निक्की तंबोली की इंट्री करवाने वाले हैं.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें