10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 14 : सलमान खान ने इस वजह से कम की फीस, कंटस्‍टेंट्स को दी ये सलाह, पहले सदस्य का नाम कंफर्म

Bigg Boss 14 Press Conference, Bigg Boss LIVE : बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर को प्रसारित होने वाला है. शो को लेकर प्रेस कॉन्‍फ्रेंस रखी गई है. शो के होस्‍ट सलमान खान मीडिया के लोगों से रूबरू हो रहे हैं. सलमान ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उन्‍होंने खेती की. इस समय उन्‍होंने अपनी तीन करीबियों को भी खो दिया. उन्‍होंने बताया कि उनकी बिल्‍डिंग से लेकर फॉर्महाउस तक कई लोगों को इस महामारी ने अपनी चपेट में लिया. हमें खुदा ने रहमत बख्‍शी है. बिग बॉस 14 को लेकर सभी ताजा अपडेट्स और इस सीजन में होनेवाले बदलाव से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहे हमारे साथ... यहां देखें LIVE Updates:

लाइव अपडेट

सलमान ले रहे कम फीस

सलमान खान ने खुलासा किया कि वह कम सैलरी ले रहे हैं. उन्‍होंने ऐसा फैसला इसलिए किया कि ताकी शो के पूरी यूनिट को उनका पूरा पैसा मिल सके. सलमान ने कहा कि मैं अपनी सैलरी कटवाकर खुश हूं ताकि सभी को पैसे मिलें. सभी को इस समय रोजगार मिलना बहुत जरूरी है.

सलमान ने दी कंटस्‍टेंट्स को सलाह

सलमान ने कहा कि, जो भी सदस्‍य घर के अंदर इंट्री कर रहे हैं वह घर के अंदर लेवल में रहे, पॉजिटिव रहे और सही भाषा का इस्‍तेमाल करें. इन्‍हें रोजगार मिलेगा. लेकिन जो लोग घर के बाहर रहेंगे उन्‍हें एहतियात बरतने की जरूरत है. प्रोडक्शन कॉस्ट इस बार ज़्यादा जाएगा क्योंकि किसी का भी काम नहीं छिनेगा. पूरी सैलरी मिलेगी. सलमान ने कहा कि मैं अपनी सैलरी कटवाकर खुश हूं ताकि सभी को पैसे मिलें.

सलमान को लग रहा है डर

सलमान खान ने कहा कि शूटिंग सेट पर आकर डर लग रहा है. कोई भी खांसी या छिक मारता है तो भी में घबरा जाता है. यह समय ही ऐसा है.अपने लिए नहीं अपनों के लिए कोरोना से डर लगता है. कहीं हमारी वजह से प्रभावित ना हो जाये. रोजगार के साथ को जवाब दे सकतेह हैं. जितने कम दुश्मन होंगे आप उतने खुश रहेंगे. 30 साल में मैंने कभी इतनी छुट्टी नहीं ली जितनी इन 8 महीनों में ले ली.

घर के सदस्य होंगे जान कुमार सानू, नाम कंफर्म

इस सीजन के लिए जान कुमार सानू का नाम कन्फर्म कर दिया गया है. पिछले सीजन के विनर सिद्दार्थ शुक्ला उन्हें घर में बने रहने के टिप्स दिए.

सेफ्टी के लिए रखा जाएगा पूरा ख्याल

कोरोना काल में कोरोना वायरस से बचने के लिए बिग बॉस हाउस में पूरा इंतजाम किया जा रहा है. सलमान खान ने बताया कि घर में इंट्री लेने वाले हर सदस्य का कोविड टेस्ट होगा और उन्हें कोरेंटाइन भी किया जाएगा.

दुनिया का सबसे बड़ा रियालिटी शो है बिग बॉस

दुनिया को बड़े से बड़ा राइटर इस रियलिटी को स्क्रिप्ट नहीं कर सकते हैं क्योंकि हर सेकंड में लॉयलिटी बदल जाती है मूड से लेकर।

इस बार मिले नए स्पॉनसर

बिग बॉस को पहली बार एमपीएल यानी मोबाइल प्रीमियर लीग स्पॉनसर कर रहे हैं

बिग बॉस 13 के लिए प्रतियागियों को थैंक यू

सलमान खान ने कहा कि, बिग बॉस 13 बहुत बड़ा हिट था, लेकिन मैं इसका क्रेडिट प्रतियोगियों को दूंगा. मैं क्रेडिट नहीं लूंगा. बिग बॉस का एपिसोड voot पर आप देख पायेंगे. जो इस शो को लेकर नेगेटिव बोलते हैं उनको भी थैंक यू. जो तारीफ भी करते हैं. उनको भी थैंक्यू.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें