मुख्य बातें
Bigg Boss 14 Day 13 October 16, Nikki Tamboli Jasmin Bhasin task leaves Hina Khan Sidharth Shukla at loggerheads, LIVE Updates : पंजाबी सिंगर सारा गुरपाल घर से बेघर हो चुकी हैं. बिग बॉस ने गुरुवार को फ्रेशर्स को अपना सामान हासिल करने का सुनहरा मौका दिया. अभी तक सभी फ्रेशर्स तूफानी सीनियर हिना खान से सामान लेते हैं. इस टास्क में दो फ्रेशर्स के बीच मुकाबला होना था जिसमें विजेता सदस्य को बीबी मॉल में मौजूद अपना सारा सामान लेने का मौका मिलता. इस टास्क का संचालन तूफानी सीनियर्स कर रहे हैं. पवित्रा पुनिया, एजाज खान और निशांत मलकानी जीत चुके हैं. आज निक्की तम्बोली और जैस्मिन भसीन में मुकाबला होगा. आज के एपिसोड के पल पल के अपडेट्स के लिए बने रहें हमारे साथ. LIVE Updates :
