19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 14 Day 13 Updates : स्‍टाइल आइकन बनीं पवित्रा पुनिया, ‘वूमेन पावर’ शब्‍द पर छिड़ा विवाद, यहां पढ़ें पूरा अपडेट

Bigg Boss 14 Day 13 October 16, Nikki Tamboli Jasmin Bhasin task leaves Hina Khan Sidharth Shukla at loggerheads, LIVE Updates : पंजाबी सिंगर सारा गुरपाल घर से बेघर हो चुकी हैं. बिग बॉस ने गुरुवार को फ्रेशर्स को अपना सामान हासिल करने का सुनहरा मौका दिया. अभी तक सभी फ्रेशर्स तूफानी सीनियर हिना खान से सामान लेते हैं. इस टास्‍क में दो फ्रेशर्स के बीच मुकाबला होना था जिसमें विजेता सदस्‍य को बीबी मॉल में मौजूद अपना सारा सामान लेने का मौका मिलता. इस टास्‍क का संचालन तूफानी सीनियर्स कर रहे हैं. पवित्रा पुनिया, एजाज खान और निशांत मलकानी जीत चुके हैं. आज निक्‍की तम्‍बोली और जैस्मिन भसीन में मुकाबला होगा. आज के एपिसोड के पल पल के अपडेट्स के लिए बने रहें हमारे साथ. LIVE Updates :

लाइव अपडेट

सिद्धार्थ और रुबीना के बीच तू-तू मैं-मैं

सिद्धार्थ ने साफ साफ कहा कि जो सब्‍जी बनाता है वहीं काटेंगे भी. राहुल एक साथ तीन का नहीं कर सकता. सिद्धार्थ ने कहा कि जिसे खाना बनाना नहीं आता वो खाना नहीं बनाएगा. रुबीना ने कहा कि मैंने खाना बनाना इसलिए चुना था क्‍योंकि सब्‍जी काटने में कई लोग लगे थे. हालांकि सभी लोग रुबीना और अभिनव पर भड़कते दिखे. पवित्रा भी रुबीना पर भड़कती दिखी. अभिनव ने कहा कि वह भी यहां काम करने और गेम खेलने आए हैं, वह बच्‍चे पालने नहीं आए हैं.

स्‍टाइल आइकन बनीं पवित्रा पुनिया

रुबीना, पवित्रा, निक्‍की और जैस्मिन को अपने करेक्‍टर के अनुसार हेयरस्‍टाइल अपनाकर रैंपवॉक करना होगा. रुबीना मिस कंफ्यूज का टैग दिया गया. हालांकि वह इस टैग से सहमत नहीं थीं. चारों में से पवित्रा पुनिया बनीं विनर.

हिना खान ने निक्‍की को समझाया घर में गाली ना दें

वूमेन पावर शब्‍द को लेकर भड़के सिद्धार्थ

जैस्मिन के जीतने के बाद रुबीना ने इसे वूमेन पावर बताया, जिसे सुनकर सिद्धार्थ भड़क गए. रुबीना कहती दिखीं कि खुद को सही बताने के लिए बात को मोड़ो मत. रुबीना ने बार बार कहा कि उनका कहने का मतलब वो नहीं था जो वह समझ रहे हैं. पवित्रा कहती दिखीं कि बिग बॉस के घर में सब बराबर हैं. गौहर ने कहा कि उन्‍होंने वूमेन पावर कहा था वूमेन एम्‍पावरमेंट नहीं.

जैस्मिन जीती, नाराज दिखे सिद्धार्थ

सिद्धार्थ इस बात पर अड़े रहे कि टास्‍क ड्रा रहा. वहीं हिना और गौहर ने कहा कि जब बजर बजा जैस्मिन के पास तीन बॉल थे जिसके बाद बिग बॉस के विजेता के नाम पर जैस्मिन के नाम का घोषणा की.

हिना और सिद्धार्थ के बीच बहस

सिद्धार्थ के अनुसार, टास्‍क के दौरान जैस्मिन और निक्‍की के बॉस्‍केट में बराबर बॉल थे. वहीं हिना खान कहती दिखीं कि उन्‍होंने पूरा टास्‍क देखा था और वो किसी का पक्ष नहीं ले रही हैं. जैस्मिन भसीन कहती दिखीं कि उनके बास्‍केट में बॉल थे. गौहर खान भी सिद्धार्थ पर भड़कती नजर आईं कि उनका बात करने का तरीका सही नहीं है वह बस चिल्‍ला रहे हैं. सिद्धार्थ इस बात पर अड़े रहे कि यह टास्‍क ड्रा रहा.

जैस्मिन को फेवर करती दिखीं हिना खान

जैस्मिन और निक्‍की के टास्‍क के दौरान तूफानी सीनियर हिना खान जैस्मिन का सपोर्ट करती दिखीं.

निक्‍की और जैस्मिन में से विजेता कौन?

निक्‍की और जान की केमिस्‍ट्री

पर्सनल सामान पाने के लिए निक्‍की और जैस्मिन आमने सामने

सिद्धार्थ शुक्‍ला ने सुनाया स्‍कूल का वो किस्‍सा

सिद्धार्थ शुक्‍ला बीबी हाउस में अपनी मां को याद करते नजर आए. उन्‍होंने कहा, स्‍कूल के दिनों में मम्‍मी ने मुझसे पूछा था, स्‍कूल में तेरा झगड़ा हुआ था न? मैंने सोचा मम्‍मी को कैसै पता, मम्‍मी तो स्‍कूल में थीं नहीं, टीचर ने बोला? टीचर कैसे बोलेगी? सच्‍ची बोलो उन्‍होंने बोला. सब ठीक होने के बाद मैंने पूछा, मम्‍मी आपको कैसे पता चला? भगवान मम्‍मी को सब बता देता है, मैंने सोचा ये क्‍या मम्‍मी और भगवान के बीच चल रहा है? मेरी कोई लाईफ नहीं है क्‍या?

पापा को मिस करते दिखे सिद्धार्थ शुक्‍ला

गुरुवार के एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्‍ला, हिना खान और गौहर खान के साथ अपने पिता के बारे में बात करते दिखे. उन्‍होंने बताया कि वह लोग खुशनसीब होते हैं जिनके पास मां बाप दोनों होते हैं. वह बहुत मेहनती थे और उनके अंदर अजीब भी ऊर्जा थीं. मैं जब मॉडलिंग कर रहा था तभी मैंने पापा को खो दिया था. मैं उनकी एनर्जी देखकर हैरान रह जाता था.

तीनों सीनियर्स ने सारा को किया बाहर

सिद्धार्थ शुक्‍ला, हिना खान और गौहर खान फ्रेशर राहुल, निशांत और सारा के नामों में उलझे दिखे. सिद्धार्थ ने सारा का नाम लिया, वहीं हिना और गौहर निशांत का नाम लिया. बिग बॉस के पूछने पर तीनों ने घर से बेघर होने के लिए सारा गुरपाल का नाम लिया. उन्‍होंने कहा कि वह बाकी सदस्‍यों के अपेक्षा खुद को प्रेजेंट करने में नाकामयाब रहे. बिग बॉस ने सारा को तुरंत घर से निकलने के लिए कहा.

निक्‍की तम्‍बोली पहली कंफर्म कंटेंस्‍टेंट

निक्‍की तम्‍बोली पहले दिन से ही घर सबसे ज्‍यादा एक्टिव रहनेवाली कंटस्टेंट हैं. तूफानी सीनियर्स ने भी उनकी तारीफ की है. पवित्रा पुनिया और निक्‍की तम्‍बोली टास्‍क जीतकर इम्‍यूनिटी पानेवाली कंटेंस्‍टेंट्स बन गई थीं. जिसके बाद बिग बॉस ने तीनों सीनियर्स को यह जिम्‍मेवारी सौंपी कि दोनों में से किसी एक को कंफर्म कंटेंस्‍टेंट घोषित करें. तूफानी सीनियर्स ने निक्‍की तम्‍बोली को चुना. निक्‍की पहले भी दो टास्‍क जीत चुकी हैं. वह रीयल रही हैं. अब वह सीनियर्स के साथ घर के फैसले लेंगी.

Jio TV App

बिग बॉस 14 लाइव देखने के आप जियो टीवी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां आपको बिग बॉस लाइव देखने को मिलेगा. लेकिन जियो टीवी ऐप डाउनलोड करने के लिए या तो आपके पास जियो का नंबर होना जरूरी है या फिर आप किसी और के जियो के नंबर से भी ऐप डाउनलोड कर के लॉगइन कर सकते हैं, बशर्ते वो यूजर खुद पहले से ही अपने नंबर से जियो टीवी ऐप का इस्तेमाल न कर रहा हो. बिग बॉस देखने लिए जियो टीवी ऐप डाउनलोड कीजिए, उसमें लॉगइन कीजिए और फिर कलर्स चैनल सेलेक्ट कर के उस पर लाइव बिग बॉस देखें.

Voot पर देखें लाइव ऑनलाइन

बिग बॉस सीजन 14 के अनकट वीडियो आप वूट के ऐप पर देख सकते हैं. इसके अलावा शो के अनसीन अनदेखा मूमेंट्स और अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स के वीडियोज भी आप वूट ऐप पर देख सकते हैं. इस सीजन अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को वोट करने के लिए भी आप वूट ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना को ध्यान में रखते हुए इस बार शो और एलिमिनेशन के नियम में बदलाव किया जाएगा.

Voot Select पर अनकट वीडियो

इस बार दर्शक 'बिग बॉस 14' कलर्स चैनल पर टेलिकास्ट होने से पहले Voot Select पर इसे देख सकते हैं. इसके लिए वूट सेलेक्ट का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. एपिसोड टेलिकास्ट होने से पहले Voot.com पर भी देखा जा सकता है. वहीं, टेलिकास्ट के बाद अगले दिन एपिसोड वूट पर फ्री में देखा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें