मुख्य बातें
Bigg Boss 14 Day 12 October 15, Jaan Shanu Rubina Abhinav Jasmin and Shehzad nominated, LIVE Updates : पंजाबी सिंगर सारा गुरपाल घर से बेघर हो चुकी हैं. बिग बॉस द्वारा दिए गए टास्क में टीम बी विनर रहीं. निक्की तम्बोली इस टास्क की संचालक थीं. टीम ए के सदस्यों ने निक्की पर आरोप लगाया कि उन्होंने दूसरी टीम का साथ दिया है. इस हफ्ते घर से बाहर होने के लिए जैस्मिन भसीन, रुबीना दिलाइक, अभिनव कोहली और शहजाद देओल नॉमिनेट हुए हैं. सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान, गौहर खान के अलावा निक्की तम्बोली भी सीनियर सदस्यों में से एक हैं. आज घर में दिलचस्प ड्रामा देखने को मिलेगा क्योंकि रुबीना और निक्की आमने सामने आ गए हैं. पल पल के अपडेट्स के लिए बने रहें हमारे साथ. LIVE Updates :
