Pawan Singh Vs Khesari Lal Yadav Songs: भोजपुरी इंडस्ट्री की जहां बात आती है, वहां सबसे पहले पवन सिंह और खेसारी लाल यादव का नाम लिया जाता है. पवन सिंह और खेसारी लाल यादव ने सिर्फ फिल्मों से ही नहीं, बल्कि अपने गानों से भी दर्शकों का दिल जीता है. जब भी नए गाने रिलीज होते है, इन दोनों के गाने हमेशा फैंस के बीच बवाल मचाने लगते है. साथ ही पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी दोनों सुर्खियां बटोरते रहते है. इसी बीच आज हम लेकर आए आए पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के वो गाने, जो अभी इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे है.
पवन सिंह के भोजपुरी गाने
- घघरी
पवन सिंह का गाना ‘घघरी’ रिलीज होते ही वायरल हो गया है. 21 अप्रैल को आए इस गाने ने रिलीज के कुछ ही घंटों में ट्रेंडिंग लिस्ट में अपनी जगह बना ली थी. टी-सीरीज ने भी इस गाने को लेकर काफी प्रमोशन किया और फैंस ने भी इसे बहुत पसंद किया है. आज भी यह गाना पवन सिंह के हिट लिस्ट में शामिल है.
- छलकता हमरो जवनिया
पवन सिंह का यह गाना तो हर भोजपुरी फैंस का फेवरेट है. ‘छलकता हमरो जवनिया’ को रिलीज हुए करीब 9 साल हो चुके हैं, लेकिन इसकी पॉपुलैरिटी आज भी कम नहीं हुई है. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी चैनल पर रिलीज इस वीडियो को करीब 900 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, जो एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है.
- एक बिहारी सौ पे भारी
पवन सिंह ने हमेशा की तरह इस गाने में भी अपना एक्शन और रोमांस दोनों दिखाया है. बिहार चुनाव के मौके पर रिलीज हुआ ‘एक बिहारी सौ पे भारी’ सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ है. इस गाने में पवन सिंह का अंदाज और दमदार आवाज इसे शानदार बनाती है.
खेसारी लाल यादव के गाने
- लाल घघरी
पिछले कुछ सालों में खेसारी लाल ने रोमांटिक गानों में अपना अलग ही जलवा बिखेरा है. ‘लाल घघरी’ में भी उन्हें आकांक्षा पुरी के साथ जबरदस्त डांस और रोमांस करते देखा गया और दोनों की केमिस्ट्री फैंस को भी बहुत पसंद आई. खेसारी का स्वैग और आकांक्षा का ग्लैमरस लुक इस गाने को परफेक्ट बनाते हैं.
- निम्बू खरबूजा भईल 2
यह गाना तो रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. ‘निम्बू खरबूजा भईल 2’ में खेसारी के साथ सपना चौहान नजर आती हैं. डांस, मस्ती और दमदार बीट् इस गाने में सबकुछ है जो एक भोजपुरी हिट गाने में होना चाहिए. इस गाने को खुद खेसारी लाल और करिश्मा कक्कड़ ने आवाज दी है, जिससे इसकी एनर्जी और भी बढ़ जाती है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: ‘पिया पगलेट’ नए गाने में माही श्रीवास्तव का छलका दर्द, पति की याद में भावुक हुई एक्ट्रेस

