15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भोजपुरी फिल्म संघर्ष 2 की शूटिंग होगी इस जगह, इस एक्ट्रेस के साथ रोमांस करेंगे खेसारीलाल यादव!

भोजपुरी एक्टर खेसारीलाल यादव ‘संघर्ष 2’ में नजर आएंगे. फिल्म को लेकर नया अपडेट आया है. हालांकि इसमें एक्ट्रेस कौन होगी, ये अभी फाइनल नहीं किया गया है. फिल्म की शूटिंग बैंकाक में होने वाली है.

Khesari Lal Yadav New Film Sangharsh 2: भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) के गाने और फिल्मों की धूम सोशल मीडिया पर जमकर होती है. खेसारी के चाहने वालों की लिस्ट काफी है और इस वजह से उनके गाने इंटरनेट पर आते ही छा जाते है. लेटेस्ट अपडेट की मानें तो खेसारी और काजल राघवनी की सुपरहिट फिल्म ‘संघर्ष’ के सीक्वल ‘संघर्ष 2’ को लेकर खबर है.

‘संघर्ष 2’ को लेकर अपडेट

लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ‘संघर्ष’ के सीक्वल ‘संघर्ष 2’ के निर्माण की तैयारी इन दिनों जोरों पर है. इसको लेकर फिल्म के निर्देशक पराग पाटिल लगातार लोकेशन हंटिंग में लगे हुए, जहां फिल्म की शूटिंग की जाए. पर अब ऐसा लगता है कि पराग ने बैंकाक का लोकेशन हंट कर भारत लौटे हैं, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म संघर्ष 2 की शूटिंग बैंकाक में होगी.

इस जगह होगी फिल्म की शूटिंग

‘संघर्ष 2’ फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग यूपी के खूबसूरत लोकेशन में भी की जानी है. ‘संघर्ष 2’ के कास्ट के बारे में बात करें तो इसमें एक बार फिर से खेसारीलाल यादव दिखेंगे. हालांकि इसमें उनके अपोजिट कौन सी एक्ट्रेस होगी, ये सामने नहीं आया है. अब देखना होगा कि खेसारी के साथ किसकी जोड़ी बनेगी. ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक पराग पाटिल ने संघर्ष 2 के लिए अब तक 7 एक्ट्रेस के नाम शॉर्ट लिस्टेड किए है.

Also Read: Khesari Lal Song: खेसारी लाल और अक्षरा सिंह ने सोशल मीडिया पर लाया ‘सुनामी’, नया सॉन्ग हुआ रिलीज, VIDEO
कौन होंगी फिल्म की एक्ट्रेस?

अभी तक फिल्म में खेसारीलाल यादव के अपोजीट कौन होगी, ये तय नहीं किया गया है. हालांकि निर्माता व निर्देशक की नजर में साउथ इंडियन एक्ट्रेस मेघा श्री, अक्षरा सिंह, आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी, श्वेता म्हारा, सबा खान और माही श्रीवास्तव का नाम है, लेकिन फिल्म में कौन होगी, ये देखना दिलचस्प होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel