23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri: किशन कुमार ने खेसारी के पक्ष में काजल राघवानी को किया टारगेट, एक्ट्रेस को बताया मोटी और गंजी  

Bhojpuri: एक्ट्रेस काजल राघवानी इन दिनों इंटरनेट पर बवाल मचा रही है. कुछ दिनों पहले उनका नया गाना ‘लईका चाहीं डिफेंडर वाला’ रिलीज हुआ था, जिसे सभी फैंस खेसारी लाल यादव से इस गाने को जोड़ रहे थे. इसके बाद काजल रघवानी ने एक और गाना ‘भईस चरवा रे भईस चरवा’ रिलीज किया, जिसमें वह धोखा खाए प्रेमिका के रूप में नजर आ रही है. इसी बीच भोजपुरी एक्टर किशन कुमार ने उनपर निशाना साधा है.

Bhojpuri: काजल राघवानी के नए गाने ने सोशल मीडिया पर भूचाल ला दिया है. हाल ही में रिलीज हुए उनके दो गाने ‘लईका ना चाहीं डिफेंडर वाला’ और ‘भईस चरवा रे भईस चरवा’ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे है और सभी फैंस इसे खेसारी लाल यादव से जोड़ रहे है. लोगों का कहना है कि काजल राघवानी ने इन गानों से खेसारी लाल यादव पर निशाना साधा है. इसी बीच भोजपुरी के एक्टर किशन कुमार ने काजल को टारगेट करते हुए कुछ ऐसे खुलासे किए, जिसे सुनने के बाद आप भी दंग रह जायेंगे. 

खेसारी लाल यादव का काजल पर है एहसान 

किशन कुमार ने कहा, ‘ये गुजरात नहीं है, ये बिहार है. यहां गाय-भैंस चराना कोई अपराध नहीं है क्योंकि भैंस चराने वाला यहां मुख्यमंत्री बन जाता है. काजल राघवानी को डिफेंडर वाला लड़का नहीं चाहिए, लेकिन क्या तुमको कोई डिफेंडर वाला पूछेगा. काजल राघवानी पर खेसारी लाल यादव का बहुत बड़ा एहसान है. चाहे वो खेसारी पर कितने भी इल्जाम लगा लें, लेकिन खेसारी के वजह से ही उनको इस इंडस्ट्री में पहचान मिली है. बंद कमरे की बात बाहर नहीं कही जा सकती है और अंदर किसने किससे क्या वादा किया है, वो कौन जानता है?

किशन ने काजल को मोटी और गंजी कहा 

किशन कुमार ने आगे काजल को ताना देते हुए कहा कि तुमको कोई डिफेंडर वाला लड़का अपने गाड़ी में बैठने भी देगा. तुम पहले उसके लायक तो बनो क्योंकि तुम इतनी मोटी हो, डिफेंडर में बैठ भी पाओगी. भोजपुरी इंडस्ट्री में ज्यादातर एक्ट्रेस 80 किलो वजन से भी ज्यादा है. काजल राघवानी गंजी है, उनके माथे पर बाल नहीं है और वह विग लगती है. अगर मैं झूठ बोल रहा हूं, तो वह लाइव आकर अपने बालों को खींच कर दिखाए, तो सबको पता चल जायेगा. 

ये भी पढ़ें:Bhojpuri के दिग्गज अभिनेता गोपाल राय का निधन, 100 से ज्यादा फिल्मों में कर चुके थे काम

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: काजल राघवानी ने खेसारी लाल यादव की खोली पोल? धोखा खाए प्रेमिका बन निकाली दिल की भड़ास

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: एक्ट्रेस श्वेता महारा को लगता है पवन सिंह से डर, कहा- ‘वो इस तरह के इंसान…’

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel