30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुरी एक्‍ट्रेस अक्षरा सिंह ने तोड़ी चुप्‍पी, पवन सिंह पर लगाये ये आरोप

भोजपुरी स्‍टार पवन सिंह और अक्षरा सिंह कभी इंडस्‍ट्री की सबसे हिट जोड़ी हुआ करती थी. दोनों जिस भी फिल्‍म में नजर आते थे चार चांद लगा देते हैं. अक्षरा और पवन सिंह सिर्फ रील नहीं बल्कि रीयल लाइफ में भी रिलेशनशिप में थे. जब पवन सिंह की शादी हुई तो दोनों का रिश्‍ता खत्‍म […]

भोजपुरी स्‍टार पवन सिंह और अक्षरा सिंह कभी इंडस्‍ट्री की सबसे हिट जोड़ी हुआ करती थी. दोनों जिस भी फिल्‍म में नजर आते थे चार चांद लगा देते हैं. अक्षरा और पवन सिंह सिर्फ रील नहीं बल्कि रीयल लाइफ में भी रिलेशनशिप में थे. जब पवन सिंह की शादी हुई तो दोनों का रिश्‍ता खत्‍म हो गया. दोनों ने पब्लिकली अपने रिश्‍ते के बारे में कभी खुलकर बात नहीं की. लेकिन अब अक्षरा सिंह ने इस रिलेनशनशिप को लेकर कई बड़े खुलासे किये हैं. उन्‍होंने बताया कि पवन सिंह की आंखों में वे चुभने लगी थी.

NBT से खास बातचीत में अक्षरा ने बताया,’ हमदोनों एक साल पहले तक काम करते थे और हमारी जोड़ी काफी पॉपुलर थी. इनकी शादी के हो गई. लेकिन शादी के बाद भी वो चाहते थे कि मैं उनके साथ रहूं.’

मुझे पकड़कर धक्‍का दे दिया…

अक्षरा ने कहा,’ मैंने उनसे अलग होने का निर्णय किया तो उन्‍होंने मेरे सामने परेशानियों का पहाड़ खड़ा कर दिया. लेकिन मैं चुपचाप रही. पिछले दिनों एक वाक्‍या सामने आया था और कहा जा रहा था कि उन्‍होंने मुझपर हाथ उठाया था. यह सच था. हमलोग शूटिंग के लिए गये थे और उन्‍होंने काफी शराब पी ली थी. इंसानियत के नाते मैंने कहा कि आप अपने कमरे से बाहर मत निकालना. उन्‍होंने मुझे पकड़कर धक्‍का दे दिया और चिल्‍लाने लगे. सारे होटल वाले वहां जमा हो गये थे. मैं शांत रही.’

दूसरे कलाकारों को धमकाने लगे

अभिनेत्री ने बताया, इसके बाद पवन सिंह ने दूसरे कलाकारों, प्रोड्यूसर्स को धमकाना शुरू कर दिया कि जो मेरे साथ काम करेगा वो उनके साथ काम नहीं कर सकता. मुझे इंडस्‍ट्री से निकालने की पूरी कोशिश की. उन्होंने मेरे म्यूजिक के काम को रुकवाना शुरू कर दिया. भोजपुरी इंडस्ट्री पूरी तरह से पुरुष प्रधान इंडस्ट्री है. यहां किसी भी हिरोइन को टिकने के लिए हीरो की बात माननी पड़ती है, अगर कोई हीरोइन नहीं मानती तो तो उसे फिल्म इंडस्ट्री से बाहर कर दिया जाता है. यह यहां की कड़वी सच्चाई है.’

एयरपोर्ट पर शराब पीकर बेहोश हो जाते थे

अगर मुझे उनकी इमेज खराब करनी होती तो एयरपोर्ट में उनके तमाम तमाशों को उजागर करती. उनकी इज्‍जत बचाने के लिए एयरपोर्ट पर भागती थी. कई बार एयरपोर्ट पर पीने के बाद गिर जाते थे. मैं उन्‍हें सहारा देकर ले जाती थी. कई बार एयरहोस्‍टेस के साथ बदतमीजी की है. सिक्‍योरिटी वाले इन्‍हे रोक लेते थे और मैं हाथ जोड़कर उनसे रिक्‍वेस्‍ट करती थी. उनके स्‍टाफ तक उनके छोड़कर भाग जाते थे. एयरपोर्ट पर गाली-गलौच करते थे, बदसलूकी करते थे.’

मां ने की थी चप्‍पल से पिटाई

अक्षरा ने बताया, हमलोग बोकारो में फिल्‍म ‘पवन राजा’ की शूटिंग कर रहे थे. ये मुझसे थोड़ा नाराज थे क्‍योंकि मैं उनसे मिल नहीं पाई थी. उनका कहना था कि शूटिंग से पहले आकर मेरे पैर छूकर जाओ. उस दिन मैं नहीं मिल पाई. वो अचानक सेट पर आये और बोलने लगे कि इस लड़की को सेट से बाहर निकालो. इसके साथ मैं काम नहीं करूंगा. इसे देखना नहीं चाहता. वैनिटी वैन में तोड़-फोड़ करने लगे. मेरी मां भी इस फिल्‍म में एक्‍ट्रेस थी. मां को हमारे रिलेशनशिप के बारे में पता नहीं था, उन्‍होंने (पवन सिंह) ने शराबी पी और मां को सब बता दिया. उन्‍होंने गंदी गाली भी दी, जिसके बाद मां नेचप्‍पलसे उनकी पिटाई कर दी.

बता दें कि, पवन सिंह ने पहली शादी रीना रानी से की थी, लेकिन यह शादी चली नहीं और टूट गई. इसके बाद वे रूबी सिंह के साथ रिलेशनशिप में रहे. रूबी इनकी हरकतों से परेशान होकर अलग हो गई. बाद में खबरें आई कि रूबी सिंह ने आत्‍महत्‍या कर ली है. इसके बाद पवन सिंह की जिंदगी में नीलम सिंह की इंट्री हुई. लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही उसकी मौत हो गई. खबरें तो यह भी थी कि उन्‍होंने आत्‍महत्‍या कर ली है. हाल ही में पवन सिंह ने डिजायनर ज्‍योति सिंह से शादी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें