23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंतजार की घडि़यां खत्‍म, रिलीज हुई भोजपुरी फिल्‍म ‘राज तिलक’

भोजपुरी सिनेमा की धार को बदलने वाले निर्माता प्रदीप कुमार शर्मा और निर्देशक रजनीश मिश्रा की जोड़ी की अपकमिंग फिल्‍म ‘राज तिलक’ आज रिलीज हो गई है. एक ओर फिल्‍म ‘राज तिलक’ को लेकर पूरी कास्‍ट एंड क्रू एक्‍साइटेड हैं, वहीं फिल्‍म क्रिटिक्‍स और भोजपुरिया दर्शकों में भी अरविंद अकेला कल्‍लू – सो‍नालिका प्रसाद स्‍टारर […]

भोजपुरी सिनेमा की धार को बदलने वाले निर्माता प्रदीप कुमार शर्मा और निर्देशक रजनीश मिश्रा की जोड़ी की अपकमिंग फिल्‍म ‘राज तिलक’ आज रिलीज हो गई है. एक ओर फिल्‍म ‘राज तिलक’ को लेकर पूरी कास्‍ट एंड क्रू एक्‍साइटेड हैं, वहीं फिल्‍म क्रिटिक्‍स और भोजपुरिया दर्शकों में भी अरविंद अकेला कल्‍लू – सो‍नालिका प्रसाद स्‍टारर फिल्‍म ‘राज तिलक’ के लिए उत्‍साह है.

निर्माता प्रदीप कुमार शर्मा कहते हैं कि भोजपुरी सिनेमा और दर्शकों के मिजाज में ‘राज तिलक’ जैसी फिल्‍मों से तब्‍दीली आ रही है, जो हमारे लिए अच्‍छी बात है. हमारी पिछली फिल्‍म ‘डमरू’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया, जो अब नेशनल अवार्ड की ओर दस्‍तक देने को तैयार है. यह बताता है कि अगर भोजपुरी में समय के अनुसार, कथ्‍य को ध्‍यान में रखकर क्‍वालिटी इंटरटेंमेंट लाया जाये, तो दर्शकों को भी पसंद आयेगी. क्रिटिक्‍स भी इंप्रेस होंगे और उन लोगों का ध्‍यानाकर्षण भी होगा, जो भोजपुरी को अश्‍लीलता समझकर दूर हैं.

निर्देशक रजनीश मिश्रा ने कहा कि ‘राज तिलक’ विशुद्ध रूप से दर्शकों का मनोरंजन करेगी और उनको एहसास भी करायेगी कि बगैर गंदगी के फिल्‍म की मेकिंग हो सकती है. मेरी अब तक की सभी फिल्‍मों को सराहना मिली है. यह फिल्‍म उनसे भी आगे की चीज है. एक बार फिर मुझे भरोसा है कि दर्शकों का प्‍यार तो मिलेगा ही, साथ ही महिलाएं अपने परिवार के साथ बढ़चढ़ कर फिल्‍म देखने सिनेमाघरों की ओर रूख करेंगी.

गौरतलब है कि फ़िल्म ‘राज तिलक’ के निर्माता प्रदीप कुमार शर्मा, अनिता शर्मा और सह निर्माता पद्म सिंह हैं. फिल्‍म के निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं और पीआरओ प्रचारक रंजन सिन्‍हा हैं. इस फिल्‍म में अरविंद अकेला कल्‍लू लीड किरदार में नजर आयेंगे. कल्‍लू के अलावा अवधेश मिश्रा, पदम सिंह, संजय पांडेय, सुशील सिंह, आनंद मोहन, देव सिंह, सुबोध सेठ, रोहित सिंह मटरू, सोनालिका,ज्योति पांडेय, अनिता रावत, पप्पू यादव, अरुण सिंह भोजपुरिया काका और राजीव यादव भी फिल्‍म में नजर आयेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel